यदि आप एक विद्यार्थी हैं और अपने करियर के बारे में सोच रहे हैं तथा मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए D Pharma कोर्स काफी अच्छा रहेगा आज के इस आर्टिकल में हम आपको D Pharma से सम्बंधित सभी विषयों के बारे में बताएँगे इसलिए आर्टिकल “D Pharma कितने साल का होता है?” को अंत तक जरूर पढ़ें.
D Pharma का फुल फॉर्म क्या होता है?
D Pharma का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन फार्मेसी होता है.
D Pharma कितने साल का होता है?
D Pharma कोर्स की अवधि 2 साल होती है यह एक प्रकार का डिप्लोमा प्रोग्राम होता है.
D Pharmacy क्या है?
D Pharmacy का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन फार्मेसी है इस डिप्लोमा प्रोग्राम का उद्देश्य फार्मेसी के लगातार बढ़ते क्षेत्र का मूलभूत ज्ञान प्रदान करना है इसके अंतर्गत छात्रों को विभिन्न फार्मास्युटिकल दवाओं के निर्माण के पीछे की बुनियादी प्रक्रियाओं के बारे में पढाया है इसके साथ ही, डी फार्मेसी चिकित्सा प्रबंधन के कई सिद्धांत भी शामिल है और फार्मास्यूटिक्स, फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी आदि जैसे विषयों की एक गहन समझ प्रदान किया जाता है.
मेडिकल के क्षेत्र में यह कोर्स करके आप अच्छा करियर बना सकते हैं और साथ ही गवर्नमेंट जॉब भी प्राप्त कर सकते हैं सरकारी अस्पतालों, प्राइवेट अस्पतालों, क्लिनिक, अनुसंधान एजेंसियों, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट आदि जैसे क्षेत्रों में फार्मासिस्ट के तौर पर कार्य कर सकते हैं.
D Pharma कोर्स के लिए योग्यता क्या होती है?
D Pharma कोर्स करने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा जिसके बाद आपको मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिया जायेगा.
शैक्षणिक योग्यता
- यदि आप D Pharma कोर्स करना चाहते है तो आपको साइंस स्ट्रीम से बारहवीं कम से कम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी.
- बारहवीं मे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलोजी जैसे सब्जेक्ट होने चाहिए.
- इसी के साथ अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए.
उम्र-सीमा
इस कोर्स को करने की न्यूनतम आयु 16 वर्ष है यदि आप 16 वर्ष के पूरे हो चुकें हैं तो आप D Pharma कोर्स करने के लिए किसी उच्च शैक्षणिक संस्थान एडमिशन ले सकते हैं.
आवश्यक स्किल्स
- FDA के अनुसार सटीक रिकॉर्ड रखना
- प्रिस्क्रिप्शन का सेफ और एक्यूरेट प्रोसेसिंग
- दवाओं का डिस्ट्रीब्यूशन और स्टोरेज
- परचेजिंग, मर्चेंडाइजिंग और इन्वेंटरी कंट्रोल
- ड्रग अप्रूवल प्रोसेस
- दवाओं के परीक्षण, जांच और नैदानिक परीक्षणों से संबंधित रेगुलेटरी आवश्यकताओं की नॉलेज
- पेशेंट प्रोवाइडर रिलेशन
- नारकोटिक्स कंट्रोल
- थर्ड पार्टी बिलिंग
- कंप्यूटर प्रोसेसिंग
D Pharma कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटी
- मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज
- डीआईटी विश्वविद्यालय
- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी
- देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
- ओम साई पैरामेडिकल कॉलेज
- आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज
- ग्रांट मेडिकल कॉलेज
- इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
- MS रमैया मेडिकल कॉलेज
- जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
D Pharma के लिए फीस कितनी लगती है?
D Pharma कोर्स के लिए फीस आपके द्वारा चुने गए शिक्षण संस्थान पर निर्भर करती है भारत में डी फार्मा कोर्स की औसत फीस 50,000 से लेकर 1 लाख रुपये प्रतिवर्ष हो सकती है वहीं विदेशों में इसकी फीस 10-20 लाख रुपये प्रतिवर्ष है.
D Pharmacy का करियर स्कोप
D Pharma कोर्स पूरा करने वाले छात्रों के लिए उपलब्ध कुछ प्रमुख नौकरी के अवसरों की लिस्ट निम्नलिखित हैं-
- एडवाइजर फार्मासिस्ट
- क्लिनिकल फार्मासिस्ट
- डिस्पेंसरी फार्मासिस्ट
- कम्युनिटी फार्मासिस्ट
- हॉस्पिटल फार्मासिस्ट
- मेडिसिन मैनेजमेंट टेक्निशियन
- मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट
- फार्मेसी असिस्टेंट
- हॉस्पिटल फार्मेसी डायरेक्टर
- ड्रग थेरेपिस्ट
- डेटा एनालिस्ट
- फार्मासिस्ट इंचार्ज
- एनालिटिकल केमिस्ट
- हेल्थ इंस्पेक्टर
D Pharma के बाद फार्मासिस्ट के लिए टॉप रिक्रूटर्स
- Johnson & Johnson
- Pfizer
- Roche
- Novartis
- Merck & Co.
- GlaxoSmithKline
- Sanofi Abbvie
Read also: PhD kya hota hai:
D Pharma करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
D Pharma कोर्स करने के बाद आपको लगभग शुरुआत में ₹20,000 से लेकर ₹30,000 प्रतिमाह वेतन मिल सकता है समय और अनुभव बढ़ने के साथ साथ सैलरी में भी इजाफा होगा.
उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का आर्टिकल “D Pharma कितने साल का होता है?” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.