आज के इस आर्टिकल में हम आपको “रेलवे में कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (CCTC) कैसे बनें?” इसके लिए क्या योग्यता होती है, चयन प्रक्रिया क्या है, और सैलरी कितनी मिलती है सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढें.
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (CCTC) कौन होता है?
रेलवे कमर्शियल कम टिकट क्लर्क का पद प्रतिष्ठित और बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है रेलवे बुकिंग कार्यालयों में कंप्यूटर आरक्षण प्रणाली (CRS) और अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS) द्वारा टिकट जारी करने वाले व्यक्ति को कमर्शियल कम टिकट क्लर्क कहा जाता है इनको स्टेशन मास्टर या बुकिंग परवेक्षक के अंतर्गत काम करना होता हैं.
RRB द्वारा रेलवे विभाग में तीन पोस्टों (टीसी, कमर्शियल क्लर्क, इन्क्वायरी कम रिजर्वेशन क्लर्क) को मिलाकर एक नई पोस्ट बनाई गई है जिसे कमर्शियल कम टिकट क्लर्क कहते है शुरूआत में कैंडिडेट को इन तीनों पदों के लिए ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी और समय आने पर किसी भी पद पर नियुक्त किया जा सकता है नियुक्त होने के पश्चात कैंडिडेट को तीनों में से किसी भी पद के लिए कभी भी कार्य कराया जा सकता है.
रेलवे कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (CCTC) का काम क्या होता है?
- कमर्शियल कम टिकट क्लर्क का मुख्य काम टिकट जारी करना होता है.
- इसके अलावा माल की बुकिंग, लोडिंग, अनलोडिंग आदि सभी चीजों की देखरेख करता है और उसके लिए जिम्मेदार होता है.
- स्टेशनों पर माल के साथ डीलिंग के लिए गुड्स क्लर्क के रूप में भी नियुक्त किया जाता है.
- वस्तुओं के लोडिंग, अनलोडिंग से संबंधित सभी प्रकार के दस्तावेजों को उचित प्रकार से रखना होता है.
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (CCTC) बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए?
कामर्शियल कम टिकट क्लर्क बनने के लिए आपको आरआरबी द्वारा निर्धारित किए गए सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा जोकि निम्नलिखित है-
शैक्षणिक योग्यता
आरआरबी कामर्शियल कम टिकट क्लर्क बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम बारहवीं उत्तीर्ण करनी होगी और साथ ही कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए.
उम्र–सीमा
आरआरबी एनटीपीसी के तहत कामर्शियल कम टिकट क्लर्क बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है.
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (CCTC) की चयन प्रक्रिया क्या है?
रेलवे एनटीपीसी के अंतर्गत कमर्शियल कम टिकट क्लर्क बनने के लिए सबसे पहले आपको आरआरबी द्वारा भर्ती के लिए सूचना जारी करने पर आवेदन करना होगा उसके पश्चात् परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी जोकि चार चरणों में आयोजित होंगी दो चरणों की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी तीसरे चरण में टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा और फिर उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा मेडिकल टेस्ट किया जाएगा.
इन सभी परीक्षाओं को पास कराने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसके आधार पर कॉमर्शिल कम टिकट क्लर्क के पद के लिए नियुक्ति की जाएगी यदि मेरिट लिस्ट में आपका नाम होगा तो आपको भी इस पद के लिए नियुक्त किया जाएगा.
- पहला सीबीटी एग्जाम
- दूसरा सीबीटी एग्जाम
- टाइपिंग स्किल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट
आरआरबी कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (CCTC) का प्रमोशन कैसे होता है?
आरआरबी द्वारा कामर्शियल कम टिकट क्लर्क के लिए आयोजित परीक्षाओं में पास होने के बाद आपको सीसीटीसी के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है अच्छी तरह से काम करने के पश्चात् अनुभव बढ़ाने के साथ ही क्लर्क का प्रमोशन भी किया जाता है जिसके पश्च्यात उन्हें सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पद पर प्रोमोट किया जाता है.
Read also: LIC Agent kaise bane:
रेलवे एनटीपीसी कमर्शियल कम टिकट क्लर्क का वेतन कितना होता है?
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पद के लिए सरकार अच्छा खासा सैलरी पैकेज देती है यह लेवल 3 की पोस्ट है जिसके लिए शुरुआती वेतन लगभग ₹22,000 प्रतिमाह होता है वेतन के अलावा कुछ अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं जैसे आवास भत्ता, यात्रा भत्ता, चिकित्सा भत्ता आदि जिसके बाद कुल मिलाकर लगभग 30 से ₹32,000 मासिक वेतन मिलता है.
आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का लेख “रेलवे में कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (CCTC) कैसे बनें?” पसंद आया होगा यदि आपको ऐसे ही किसी और विषय के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.