College professor kaise bane:
कॉलेज प्रोफेसर के लिए आपको किसी क्षेत्र मे शोध करना होता है. शोध हासिल करने के लिए आपको उस विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन या प्रोफेशनल डिग्री लेनी होती है। College professor kaise bane यह सवाल कई सारे युवकों के दिमाग में आता है परन्तु उन्हें जानकारी नहीं मिल पाती है।
कॉलेज प्रोफेसर के लिए ये ज़रूरी हैं की उसको पढ़ाने मे और गहन समझ होना ज़रूरी हैं, तभी वह एक अच्छा प्रोफेसर बन सकता हैं। कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बनें और कॉलेज में प्रोफेसर बनने की चयन प्रक्रिया को विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल College professor kaise bane के साथ अंतिम तक बने रहें।
कॉलेज में प्रोफेसर बनने की चयन प्रक्रिया क्या है
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए कड़ी मेहनत करना ज़रूरी होती हैं आपको 10वी से ही उस विषय मे अच्छे अंक प्राप्त करने की ज़रूरत हैं जिस विषय मे गहन शोध करना हैं 12वी मे उस विषय मे डिस्टिक्शन लाने की कोशिश करना चाहिए यदि आप अच्छे मार्क्स ले आते हैं तो आपके लिए प्रोफेसर बनना मुश्किल नहीं होता हैं।
ग्रेजुएशन आपको उसी विषय मे करना चाहिए जिस विषय मे आप प्रोफेसर बनना चाहते हैं और 55% अंको के साथ डिग्री को हासिल करना ज़रूरी हैं।
प्रोफेसर बनने के लिए आपको उस क्षेत्र में स्पेशलिज़ाशन करना भी ज़रूरी हैं इसके लिए आप किसी अच्छे विविद्यालय से मास्टर्स की डिग्री 55% अंको के साथ हासिल कर सकते हैं।
एंट्रेंस एग्जाम
यह सभी शौक्षिण डिग्री के बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम देना आवश्यक होता हैं- NET और SLET
NET नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट UGC यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा ये परीक्षा आयोजित किया गया हैं। यह परीक्षा उन लोगो के लिए हैं जो प्रोफेसर या असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं, इस परीक्षा में आवेदन के लिए छात्र के पास मास्टर डिग्री होना अनिवार्य हैं वह आपके मास्टर्स के अंतिम सेमेस्टर में भी इस परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं।
SLET सिलेट एक स्टेट लेवल इंटरन्स एग्जाम हैं यह परीक्षा भी प्रोफेसर बनने के लिए दी जाती हैं पर इस परीक्षा के बाद आप स्टेट लेवल प्रोफेसर बनते हैं यानि की आप सिर्फ उसी राज्य के कॉलेज में पढ़ा सकते हैं।
पीएचडी और एमफिल
प्रोफेसर बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद पीएचडी या एमफिल दोनों में से किसी एक डिग्री को हासिल करके आप एक पूर्ण प्रोफेसर बन सकते हैं, पी एच डी करने के लिए आपके पास मास्टर्स 55% अंको के साथ कम्पलीट करना अनिवार्य हैं।
यह डिग्री 2 साल की होती हैं परन्तु यह प्रोफेशनल और उच्तम डिग्री मानी जाती हैं इसके बाद आप प्रोफेसर या रिसर्चर के तौर पर किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में स्थायी रूप से प्रोफेसर बन सकते हैं।
कॉलेज में प्रोफेसर के कार्यक्रम
कॉलेज प्रोफेसर का कम है कॉलेज के छात्रों को पढ़ाना, आलोचनात्मक सोच की तरफ बढाना और नैतिक सिद्धांत सिखाना
अपने क्षत्र में ज्ञान का योगदान देना और उस विषय में शोध करना भी प्रोफेसर की ज़िम्मेदारी होती है
छात्रों को एक मार्गदर्शन देना
अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ होना
कक्षाओं के पाठ्यक्रम डिज़ाइन करना
छात्रों के लिए थीसिस योजना देना ताकि उनका ज़हन उस क्षेत्र में काम करें
विश्वविद्यालय की बैठको में भाग लेना
प्रोफेसर का सिर्फ छात्रों को पढाना नही बल्कि अपने क्षेत्र में रिसर्च करना भी होता है
कॉलेज प्रोफेसर की सैलरी
प्रोफेसर की सैलरी निर्भर करती हैं किस राज्य के कॉलेज या यूनिवर्सिटी में वह पढ़ा रहे हैं, कॉलेज प्रोफेसर की सैलरी लग-भाग 1 लाख रूपये प्रतिमाह हो सकती हैं उसके अनुभव के आधार पर इससे अधिक भी हो सकती हैं।
निष्कर्ष-
आशा करते है इस आर्टिकल College professor kaise bane से आपको कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बनते है इस प्रक्रिया के बारे में सभी जानकारी हासिल हुई होगी, इसके अलावा किसी अन्य विषय में जानकारी चाहिए तो हमें कमेन्ट बताएं।