आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि “CID Officer कैसे बने?” तो यदि आप भी इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना कहते है तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
CID का फुल फॉर्म क्या होता है?
CID का फुल फॉर्म Criminal Investigation Department (क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट) होता है.
CID क्या होती है?
CID किसी घटना के पीछे का रहस्य जान और समझ कर मामले की जांच करती है और अपराधियों को पकड़ कर सजा दिलवाती है इस सेक्टर में जाने के लिए आपका दिमाग बहुत तेज होना चाहिए और माइंड होना चाहिए एक CID ऑफिसर का कार्य अपराधिक मामलों की जांच करना, अपराध का डेटा इकट्ठा करना, आपराधिक मामलों और फ्रॉड के लिए एविडेन्स जुटाकर जांच करना है साथ ही क्रिमिनल्स को पकड़कर कोर्ट में पेश करना होता है.
CID Officer बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए?
- CID में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती होने के लिए कैंडिडेट को कम से कम 12th पास होना चाहिए.
- इसके अलावां अन्य उच्च पोस्ट पाने के लिए कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम में ग्रैजुएट होना चाहिए.
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- अगर आपने क्रिमिनल लॉ पढ़ा है तो आपके लिए बेहतर होगा.
- CID Officer बनने के लिए महिला और पुरुष दोनों अप्लाइ कर सकते हैं.
- CID Officer बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 20-27 साल के बीच होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग को कैटेगरी के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाती है.
CID Officer बनने के लिए कितने अटेम्प्ट कर सकते है?
कैटेगरी | अटेम्प्ट |
जनरल | 4 |
ओबीसी | 7 |
एससी/एसटी | नो लिमिट |
CID Officer का परीक्षा पैटर्न क्या है?
CID Officer के लिए हर साल यूपीएससी और स्टेट पुलिस एग्जाम ओरगनाइसड करती है इसके लिए तीन चरणों में परीक्षाये आयोजित की जाती है जोकि निम्नलिखित है-
- रिटेन टेस्ट
- फिजिकल टेस्ट
- इंटरव्यू
रिटेन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है उसके बाद कट ऑफ के आधार पर कैंडिडेट का सेलेक्शन किया जाता है.
एग्जाम पैटर्न क्या है?
CID के लिए एग्जाम दो पार्ट में होती है-
पहली परीक्षा में टोटल 200 अंकों का पेपर होता है और सभी पेपर 50-50 नंबर के होते हैं साथ ही इसमें आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है जिसमें जनरल अवेर्नेस, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव ऐप्टिट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से सवाल पूछे जाते हैं.
वहीं दूसरा पेपर 400 अंकों का होता है इसमें दो पेपर न्यूमेरिकल एबिलिटी और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन होते है इसके लिए आपको 4 घंटे का समय मिलता है इसमें 200 क्वेश्चन होते हैं.
इंटरव्यू के लिए 100 अंक निर्धारित किए जाते हैं.
CID में कौन कौन सी पोस्ट होती हैं?
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस -एडीजीपी
पुलिस महानिरीक्षक -आईजीपी
महा उपनिरीक्षक -डीआईजी
पुलिस अधीक्षक -एसपी
पुलिस उप अधीक्षक -डिप्टी एसपी
इंस्पेक्टर अधीक्षक -सुप्रीटेंडेंट
अवर निरीक्षक -सब इंस्पेक्टर
सहायक अवर निरीक्षक -सब इंस्पेक्टर
सिपाही -कॉन्स्टेबल
Read also : Navy MR kya hai:
CID Officer की सैलरी कितनी होती है?
CID में रैंक के अनुसार सैलरी मिलती है और सभी पोस्ट की सैलरी अलग अलग होती है हालांकि एक सीआइडी ऑफिसर की सैलरी 8000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह के बीच हो सकती है सैलरी के अतिरिक्त उन्हें विभिन्न भत्ते भी प्राप्त होते है जैसे- महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, चिकित्सा भत्ता, आवास भत्ता आदि.
उम्मीद है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल “जेल वार्डन कैसे बने?” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानना चाहते है तो हमें कमेन्ट कर सकते है.