CBI officer kaise bane: सीबीआई ऑफिसर कैसे बनें? पूरी जानकारी

Mariyam khan
4 Min Read
CBI officer kaise bane

CBI officer kaise bane: सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को UPSE सिविल सेवा परीक्षा या SSC CGL जैसी परीक्षा पास करनी होती है। सीबीआई ऑफिसर को कौनसी परीक्षा देनी होती है और इनके कार्य क्या होते है, इस बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल CBI officer kaise bane के साथ अंतिम तक बने रहें।

सीबीआई ऑफिसर कौन होते है?

सीबीआई का फुल फॉर्म ‘सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन’ है यह एक केंद्रीय जाँच ब्यूरो है, जो जटिल क्राइम को इन्वेस्टीगेट करती है और पुलिस की मदद करती है भारत में करप्शन को रोक थाम करने के लिए। सीबीआई हेडक्वार्टर दिल्ली में है। 

सीबीआई ऑफिसर का कार्य क्या होता है?

सीबीआई ऑफिसर नेशनल और इंटरनेशनल में होने वाले जुर्मो को इन्वेस्टीगेट करते है और देश में सुधार लाने की कोशिश करते है राज्य सरकार द्वारा दिए गए इन्वेस्टीगेशन से सम्बन्धित कामो को करते है।

पुलिस के साथ साझा करके यह क्राइम का पता लगाने और सबूतों को एकत्र करने में मदद करते है बड़े बड़े गैर-कानूनी आर्गेनाइजेशन को पकड़ने का काम सी बी आयी का होता है।

सीबीआई ऑफिसर कैसे बनें?

सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए पूरी प्रक्रिया हमने आपको निचे बताई हैं, इसके लिए क्या योग्यताएं ज़रूरी होती हैं और कैसे आवेदन कर सकते हैं-

सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए योग्यताएं क्या होना चाहिए?

  • सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है
  • ग्रेजुएशन का क्षेत्र मेडिकल, इंजीनियरिंग या सीए आदि से होना चाहिए
  • आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए
  • उम्मीदवार को UPSE सिविल सेवा परीक्षा या SSC CGL जैसी परीक्षा पास करनी होती है
  • UPSE की परीक्षा पास करने के बाद सीबीआई के ग्रेड A पद पर आपकी भर्ती हो सकती है
  • अगर आपको सीबीआई में सब इंस्पेक्टर के लिए अप्लाई करना है तो आपको स्टाफ सिलेक्शन कमिशन SSC CGL परीक्षा देनी होगी

Read also: Microsoft kya hai in hindi: माइक्रोसॉफ्ट क्या है? माइक्रोसॉफ्ट का अविष्कार और काम

सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आवेदन कैसे करें?

सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं पूरी होनी चाहिए और साथ साथ UPSE और SSC CGL जैसी परीक्षा भी पास होनी चाहिए। सीबीआई ऑफिसर के पद के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा cbi.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

सीबीआई ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?

सीबीआई ऑफिसर की सैलरी उसके अनुभव और पद के अनुसार मिलती है सीबीआई सब इंस्पेक्टर की सैलरी 44,900 से 1,42,400 के बीच हो सकती है, वहीं बात करे सीनियर इंस्पेक्टर की सैलरी की तो वह 2.26 लाख प्रतिमाह से अधिक भी मिल सकती है।

निष्कर्ष-

आज के इस आर्टिकल CBI officer kaise bane में हमने आपको बताया सीबीआई ऑफिसर कौन होते है, सीबीआई ऑफिसर का कार्य क्या होता है, सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यताएं होती है, आवेदन कैसे करना है और सैलरी क्या होती है आशा करते है यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। इसके अलावा अन्य विषय में जानकारी चाहिए तो कमेन्ट में बताएं।

Follow:
I aim to write about education, Job vacancy, entertainment and more. my focus remains on writing informative and also relatable and trustworthy. authenticity and building a lasting connection with readers. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment