यदि आप एक स्टूडेंट है और वित्तीय क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की सोच रहे है और CA बनना चाहते है किन्तु आपको यह पता नहीं है कि CA बनने के लिए कौन से सबजेक्ट का चुनाव करना चाहिए? तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है आज के इस आर्टिकल में हम आपको “CA बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?” इस विषय में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
CA बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
किसी भी स्ट्रीम का विद्यार्थी CA बनने के लिए एडमिशन ले सकता है हालाँकि ज्यादातर विद्यार्थी जो CA कोर्स करना चाहते है वो कॉमर्स स्ट्रीम (वाणिज्य संकाय) से अपनी पढाई करते है क्योकि इससे CA में काफी मदद मिलती है किन्तु ऐसा नहीं है कि सिर्फ कॉमर्स स्ट्रीम के विद्यार्थी ही CA बनते है आर्ट स्ट्रीम और साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थी भी CA के लिए अप्लाई कर सकते है लेकिन अगर आप वाणिज्य संकाय से पढाई करते है तो आपके लिए बेहतर होगा आपको आगे की पढाई में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी.
कॉमर्स में आपको वित्तीय लेखा-जोखा, टैक्स, पैसो के लेन-देन और बैंकिंग से सम्बंधित सभी चीजे पढाई जाती है जो सीए कोर्स में होती है इसीलिए CA बनने के लिए ज्यादातर विद्यार्थी कॉमर्स स्ट्रीम से पढाई करते है आगे इस आर्टिकल “CA बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?” में हम आपको इससे सम्बंधित और भी जानकारियां देंगे तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.
CA बनने के लिए 12वी में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
यदि आप CA बनने की सोच रहे है तो आपको 12वी कक्षा में कॉमर्स विषय का चुनाव करना चाहिए क्योकि बारहवी कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में पढाये जाने वाले सब्जेक्ट आपको वाणिज्यिक क्षेत्र का ज्ञान प्रदान करते है जिससे आपके लिए CA कोर्स को समझने में आसानी होती है.
बारहवी में कॉमर्स स्ट्रीम में आपको वस्तु और सेवा कर, व्यापार प्रबंधन, इंग्लिश, सांख्यिकी, मैथ, विपणन, मानव संसाधन, सूचना प्रणालियाँ, अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स आदि विषय पढाये जाते है जो आपको आर्थिक क्षेत्र का ज्ञान प्रदान करते है.
CA बनने के लिए ग्रेजुएशन में कौन सा सब्जेक्ट चुने?
ज्यादातर विद्यार्थी 12वी के बाद ही CA के लिए अप्लाई करते है किन्तु यदि आप ग्रेजुएशन के बाद CA करना चाहते है तो यह भी अच्छा आप्शन है यदि आप कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करते है तो यह आपके लिए बेहतर होगा लगभग 80% CA के विद्यार्थी कॉमर्स स्ट्रीम के होते है यदि आप कॉमर्स के बजाय आर्ट्स या साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करते है तो भी CA कर सकते है इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है किन्तु CA के लिए वाणिज्य संकाय ही बेस्ट होता है.
CA (chartered Accountant) क्या होता है?
CA का फुल फॉर्म chartered Accountant होता है CA बनना आज के युवाओ की ड्रीम जॉब है बड़ी संख्या में लोग इसके लिए एग्जाम में बैठते है CA का काम वित्तीय लेखे जोखे को समझकर उसका प्रबंधन करना होता है और एक CA लोगो को व्पापार खाते, कर, और फाइनेंस से जुडी सलाह देता है CA बनकर आप किसी भी कंपनी में काम करके अच्छी सैलरी पा सकते है क्योकि हर कंपनी को CA की जरुरत होती है जो उस कंपनी का लेखा जोखा व्यवस्थित ढंग से कर सके और आप स्वतन्त्र होकर एक सलाहकार के रूप में भी काम कर सकते है यह एक प्रतिष्ठित नौकरी में से एक है.
CA में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
- अकाउंटिंग
- फाइनेंशियल प्रोसेसेस एंड कंट्रोल
- फाइनेंशियल मैनेजमेंट
- कॉर्पोरेट लॉ
- कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग
- टैक्सेशन
- ऑडिटिंग
- इकोनॉमिक्स एंड बिज़नेस एनवायरनमेंट
- कंप्यूटर एप्लिकेशन
- इक्विटी एंड डेप्ट
आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का आर्टिकल “CA बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.