दोस्तों अगर आप अभी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हो और आपका सपना आगे जाके सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) बनने का है लेकिन आपको नहीं बता कि सीए बनने के लिए क्या प्रोसेस है, सीए बनने के लिए किस तरह की पढ़ाई करनी चाहिए और कितना पैसा खर्च होता है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको सीए बनने की पूरी जानकारी देने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल “CA बनने में कितना पैसा लगता है?” को अंत तक जरूर पढ़ें.
CA क्या होता है?
सीए का फुल फॉर्म चार्टर्ड अकाउंटेंट होता है जिसमे आपको हिसाब किताब के बारे में सिखाया जाता है लोगों को फाइनैंशल एडवाइस देना, बिज़नेस, अकाउंट, टैक्स इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता है जिससे आप बैंकिंग टैक्स या फिर अकाउंटेंट की जॉब आसानी से कर सकते हो सीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको आसानी से बड़े बड़े मल्टीनैशनल कंपनी में जॉब मिल सकती है एक प्रोफेशनल सीए बनने के लिए आपको कई सारे एग्जाम पास करने होते है तभी आप एक अच्छे व सुदृढ़ सीए बन पाएंगे.
CA बनने में कितना पैसा लगता है?
सीए बनने के लिए स्टूडेंट्स को काफी पैसा खर्चा करना पड़ सकता है क्योकि सीए की कोचिंग करने में शिक्षण संस्थानों को बहुत ज्यादा फीस देनी पड़ती है किन्तु यदि कोई स्टूडेंट बिना किसी कोचिंग क्लासेज के ही सीए के लिए तैयारी करता है तो कोचिंग की फीस नहीं देनी पड़ती है और पैसे बच जाते है.
लेकिन CA कोर्स करने के लिए एक प्रयास में विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से निम्नलिखित फीस का भुगतान करना पड़ता है स्टडी मटेरियल के लिए आपको अलग से फीस का भुगतान करना होगा.
कोर्स लेवल | रजिस्ट्रेशन फीस | अन्य | एग्जाम फॉर्म | आर्टिकलशिप फीस | ट्रेनिंग एंड ओरिएंटेशन | एडवांस ट्रेनिंग एंड ओरिएंटेशन | कुल |
CA फाउंडेशन | 9000 | 800 | 1500 | 11,300 | |||
CA इंटरमीडिएट | 15,000 | 3,000 | 2,700 | 2,000
|
13,500
|
36,200 | |
CA फ़ाइनल | 22,000 | 3,300 | 14,500
|
39,800 | |||
कौन कौन सीए बन सकता है?
क्या 12th आर्ट्स के स्टूडेंट्स CA कर सकते हैं? यह एक बहुत कॉमन सवाल है जो हर आर्ट्स की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट के मन में होता है अगर उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई करनी है तो इसका जवाब है हाँ. अब आर्ट्स के साथ भी सीए के एंट्रेंस एग्ज़ैम दे सकते है और सीए बन सकते हैं.
क्या कोई भी स्ट्रीम के विद्यार्थी सीए का एग्जाम दे सकते हैं? जी हाँ चार्टेड अकाउंटेंट एग्ज़ैम अब आप किसी भी स्ट्रीम से दे सकते हैं चाहे आप आर्ट्स के स्टूडेंट हो या फिर कॉमर्स के या फिर साइंस के स्टूडेंट हो.
लेकिन अगर आपको सीए बनना है तो आप टेंथ पास करने के बाद कॉमर्स सब्जेक्ट ही ले आपको सीए बनने में काफी ज्यादा लाभ होगा अगर आप आर्ट्स साइंस के बाद सीए का एग्जाम देने की सोचते हैं तो आपको एग्ज़ैम क्लियर करने के लिए कोचिंग लेना होगा काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि इसमें आपको ज्यादातर कॉमर्स सब्जेक्ट की पढ़ाई से एंट्रेंस कराया जाता है.
सीए बनने की उम्र सीमा क्या है?
दोस्तों अगर आपके मन में भी ये प्रश्न है की सीए बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए तो हम आपको बता दें की सीए बनने के लिए कोई निश्चित आयु सीमा नहीं होती है अगर आपकी उम्र 21 वर्ष से ऊपर है और आपने बारहवीं पास कर ली है तो आप सीए बनने के लिए एलिजिबल हो जाते है.
सीए कितने साल का कोर्स होता है?
दोस्तों अगर आप 12 के बाद सीए का कोर्स करते हैं तो आपको 4-5 वर्ष का समय लग सकता है लेकिन अगर आप इस कोर्स को अपनी ग्रैजुएशन कंप्लीट होने के बाद करते हो तो आपको इसमें 3 वर्ष का समय लग सकता है.
सीए कोर्स की फीस कितनी होती है?
अगर बात की जाए सीए करने में कितना खर्च आता है तो आपको बता दें कि सीए फाउंडेशन इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स की फीस लगभग 50,000 के आस पास होती है.
सीए बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
CA एंट्रेंस एग्ज़ैम के लिए आप 10th पास करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं लेकिन एग्ज़ैम आपको बारहवीं के बाद ही देना होगा आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस किसी भी स्ट्रीम के विद्यार्थी इस एग्ज़ैम को दे सकते हैं सीए एंट्रेंस एग्जाम के लिए आपको किसी भी तरह के परसेंटेज की जरूरत नहीं है बस आप 12वीं पास होने चाहिए.
सीए कैसे बन सकते हैं?
निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आप सीए बन सकते है-
स्टेप 1- CA फाउंडेशन कोर्स एग्ज़ैम के लिए रजिस्टर्ड करे
अगर आप अभी स्कूल की पढ़ाई कर रहे हैं और आप आगे जाके एक सीए बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको दसवीं क्लास पास करना होगा जैसे ही आप दसवीं क्लास पास कर लें इसके बाद आपको सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा पहले इस कोर्स का नाम सीपीटी था लेकिन अब इसे बदलकर सीए फाउंडेशन कोर्स कर दिया गया है तो आपको इस एग्ज़ैम के लिए रजिस्टर करना होगा तभी आप बारहवीं के बाद सीए का पहला एंट्रेंस एग्ज़ैम दे पाएंगे.
सीए फाउंडेशन कोर्स एक तरह का एंट्री लेवल टेस्ट होता है जो हर साल में या फिर नवंबर में होता है तो इस महीने में एग्जाम देने के लिए आपको 30 जून या फिर 31 दिसंबर से पहले अपने आप को रजिस्टर करवाना होगा अगर आप टेंथ पास करने के बाद इसके लिए रजिस्टर करते हैं तो इससे आपको फायदा होगा आपको स्टडी मटीरियल पहले से ही मिल जाएगा जिससे अब एग्ज़ैम के लिए पढ़ सकते हैं और इसे क्लियर कर सकते हैं वरना आप चाहो तो बारहवीं के बाद भी इस एग्ज़ैम के लिए अप्लाइ कर सकते हो.
स्टेप 2- फाउंडेशन कोर्स टेस्ट क्लियर करें
जैसे ही आप 12th पास हो जाएं इसके बाद आप सीए फाउंडेशन कोर्स टेस्ट दे इस इंट्रेंस एग्जाम में आपसे अकाउंटिंग, मर्केंटाइल, लॉस, बिज़नेस, इकोनॉमिक्स, जनरल इंग्लिश इत्यादि के ऊपर प्रश्न किए जाएंगे.
स्टेप 3- इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्टर करें और क्लियर करे
इंटरमीडिएट कोर्स जिसे हम IPCC भी कहते हैं जिसका फुल फॉर्म है इंटिग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पिटेंस कोर्स है जोकि आप सीए फाउंडेशन कोर्स एग्जाम क्लियर करने के बाद कर सकते हैं यह सीए बनने का दूसरा चरण होता है.
डायरेक्ट एंट्री रूट के जरिये भी आप सीए के लिए अप्लाई कर सकते है ग्रैजुएशन या पोस्ट ग्रैजुएशन करने के बाद आप सीए के लिए अप्लाइ कर सकते है अगर आप ग्रैजुएट कॉमर्स स्ट्रीम से हैं 55% के साथ या फिर दूसरे सब्जेक्ट से ग्रैजुएशन या पोस्ट ग्रैजुएशन की है 60% मार्क्स के साथ तो आप सीधा सेकंड स्टेप यानी की इंटरमीडिएट कोर्स के लिए अप्लाइ कर सकते हैं आपको फाउंडेशन कोर्स के लिए अप्लाई करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
स्टेप 4- सीए आर्टिकलशिप के लिए अप्लाइ करें
जैसे ही इन्टरमीडिएट कोर्स की पढ़ाई पूरी कर लें सारे एग्जाम क्लियर कर लें इन सभी के बाद आपको तीन वर्ष की सीए की ट्रेनिंग लेनी होती है जिसके बाद ही आप सीए बनने के लिए फाइनल एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं तो फाइनल एग्जाम के लिए अप्लाई करने से पहले आपको “एडवान्स्ड इंटिग्रेटेड कोर्स ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड सॉफ्ट स्किल्स” को पूरा करना होगा.
स्टेप 5- सीए फाइनल कोर्स क्लियर करे
जैसे ही आप आईपीसीसी क्लियर कर लेते हैं इसके बाद आपको तीन वर्ष की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए अप्लाई करना होगा जिसे हम आर्टिकलशिप भी कहते हैं आपको आर्टिकलशिप ख़त्म होने के 6 महीने पहले ही सीए फ़ाइनल एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा और एग्जाम क्लियर करना होगा इसमें आपको बहुत एडवांस लेवल पर एग्जाम क्लियर करना होता है इस एग्ज़ैम को भी दो ग्रुप में बांटा जाता है ग्रुप 1 और ग्रुप 2. ये एग्ज़ैम काफी मुश्किल होता है क्योंकि यह फाइनल एग्जाम होता है.
जैसे ही आप फाइनल ईयर में ये सारे एग्जाम क्लियर कर लेते है तो अब आपको ICAI कंपनी में अपने आप को एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की तरह रजिस्टर करना होगा तभी आप एक सीए कहलाएंगे इसके बाद आप किसी भी कंपनी में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की तरह आसानी से जॉब कर सकते हैं और अच्छी खासी सैलरी पा सकते हैं.
सीए की सैलरी कितनी होती है?
सीए का काम फाइनेंशियल एडवाइज, बिज़नेस, अकाउंटिंग, बैंक, ऑडिट, टैक्स, प्लानिंग से जुड़ा होता है ऐसे में अगर बात किसी सीए की सैलरी की जाए तो यह पूरी तरह उनके काम और अनुभव पर निर्भर करता है अगर आप फ्रेशर सीए हैं तो आपको 70,000 रुपये प्रतिमाह के आस पास तक की सैलरी मिल सकती है लेकिन समय बीतने के साथ आपको इस क्षेत्र में अनुभव होता जाता है और आपकी सैलरी 3,00,000 रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है.
आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का आर्टिकल “CA बनने में कितना पैसा लगता है?” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.