Business Books in Hindi: बिज़नस बुक्स इन हिंदी, जानें बिज़नस के लिए कौन सी किताबें पढ़नी चाहिए?

Anuradha Maurya
7 Min Read

Business Books in Hindi: यदि आप अपना बिज़नस शुरू करना चाहते है या बिज़नस से सम्बंधित ज्ञान प्राप्त करना चाहते है तो आपको इससे सम्बंधित बुक्स पढ़नी चाहिए तो आज के इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसी बिज़नस बुक्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें पढ़कर आपको बिज़नस की काफी अच्छी नॉलेज प्राप्त होगी इसलिए आर्टिकल Business Books in Hindi को अंत तक जरूर पढ़ें.

हमें बुक्स क्यों पढ़नी चाहिए?

एक सफल व्यक्ति की हैबिट होती है कि वो हमेशा बुक्स पढ़ते हैं और किसी भी बुक में एक सफल व्यक्ति अपना एक्सपीरियंस शेयर करता है दूसरों के एक्सपीरियंस से सीखना ही बुद्धिमानी का काम है अगर हम हमेशा खुद के एक्सपीरियंस से सीखेंगे तो हमारी पूरी लाइफ निकल जाएगी.

टॉप बिज़नस बुक्स इन हिंदी

निम्नलिखित बुक्स में आपको बिज़नस से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त होगी जिन्हें आप पढ़ सकते है और सफल बिज़नस मैन बन सकते है.

RICH DAD POOR DAD (Robert Kiyosaki)

Buy Rich Dad Poor Dad: What the Rich Teach Their Kids About Money That the Poor and Middle Class Do Not! Book Online at Low Prices in India | Rich Dad...

ये बुक आपको फाइनेंसियल एजुकेशन सिखाती है इसमें बताया गया है कि अमीर लोग अपने बच्चों को ऐसा क्या सिखाते है जो गरीब लोग या मध्यम वर्गीय लोग नहीं सिखाते है इस बुक के राइटर Robert Kiyosaki हैं.

Robert Kiyosaki को अपने बचपन में दो पिताओं की शिक्षा मिली थी एक रिच डैड जो उनके दोस्त के पिता थे और दूसरे पुअर डैड जो उनके असली पिता थे.

RICH DAD POOR DAD बुक में आपको तीन टॉपिक सीखने को मिलते है.

  • अमीर लोग कभी पैसों के लिए काम नहीं करते बल्कि पैसे उनके लिए काम करते हैं.
  • हमें पैसे की समझ क्यों सीखने चाहिए.
  • सीखने के लिए काम करो ना कि पैसों के लिए.

ZERO TO ONE (Peter Thiel)

Zero to One: Notes on startups, or how to build the future : Blake Masters Peter Thiel: Amazon.in: Books

अगर आप नयी चीजे बनाते हो तो आप ZERO TO ONE की तरफ जा रहे हो अगर आप पहले से बनी हुई चीजों को इम्प्रूव कर रहे हो तो आप ONE TO N की तरफ जा रहे हो.

जिन लोगों ने बैलगाड़ी से कार बनाया या कार से एरोप्लेन बनाया या फिर टेलीफोन से मोबाइल बनाया वो सब ZERO TO ONE की तरफ गए.

लेकिन अगर आप एक टाइपराइटर लेते हो और 1000 टाइपराइटर पूरी दुनिया में बेच देते हो तो आप ONE TO N की तरफ जा रहे हो.

इस बुक को Peter Thiel ने लिखी है इनका मानना है कि एक सक्सेसफुल बिज़नेस बनाने के लिए हमें ZERO TO ONE की तरफ जाना होगा इस बुक में आपको पूरे बिज़नेस का नॉलेज मिलेगा.

BUSINESS SCHOOL (Robert Kiyosaki)

Jual The Business School Edisi 3 - Robert T. Kiyosaki - Kota Surabaya - Bukuhits | Tokopedia

इस बुक में Robert Kiyosaki ने अपने विचार नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में प्रकट किए है उनका मानना है कि अमीर लोग अमीरों के साथ नेटवर्क बनाते हैं जबकि गरीब लोग गरीबों के साथ नेटवर्क बनाते हैं.

अगर आपको अमीर बनना है तो आपको अमीर लोगों के साथ नेटवर्क बनाना होगा कई लोग अपनी पूरी जिंदगी ऐसे लोगों के साथ रहते हैं या फिर ऐसे लोगों के साथ नेटवर्क बनाते हैं जो उन्हें आर्थिक रूप से पीछे रोके रखते हैं.

यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में नॉलेज प्राप्त करना चाहते है तो आपको ये बुक जरूर जरूर पढ़नी चाहिए.

THE INTELLIGENT INVESTOR (Mr. Benjamin Graham)

The Intelligent Investor - Benjamin Graham | Podcast - Nippon India Mutual Fund

इस बुक को Mr. BENJAMIN GRAHAM ने लिखा है और ये बुक इन्वेस्टमेंट के ऊपर आज तक की सबसे अच्छी बुक मानी जाती है और इसे शेयर मार्केट का बाइबल भी कहा जाता है.

यदि आप शेयर मार्केट में इंट्रेस्टेड है तो आपको ये बुक जरूर पढ़नी चाहिए.

Read also: CDPO Officer kaise bane

THINK AND GROW RICH (Nepoleon Hill)

Think and Grow Rich: The Landmark Bestseller Now Revised and Updated for the 21st Century : Hill, Napoleon: Amazon.in: Books

यह बुक NEPOLEON HILL ने लिखी है इस बुक में आपको 6 सिद्धांत सीखने को मिलते हैं.

  1. DESIRE (इच्छा)- किसी चीज़ को पाने की बहुत ज़्यादा चाहत अर्थात वो चीज़ जो आपको किसी भी हालत में चाहिए और आप वो चीज़ अचीव कर के ही रहोगे.
  2. FAITH (अटूट विश्वास)- कुछ पाने के लिए हमारे पास इच्छा होनी चाहिए इच्छा के कारण हमारे पास अटूट विश्वास भी होता है.
  3. AUTO SUGGESTION (आत्म सम्मोहन)- बचपन से ही कुछ लोगों को ऐसा सिखाया जाता है कि वो लाइफ में कुछ बड़ा नहीं कर सकते है उनका माइंडसेट ही कुछ ऐसा बना होता है की वो कुछ बड़ा नहीं सोच सकते हैं या कुछ बड़ा नहीं कर सकते है लेखक कहता है कि हमें इससे बाहर निकलना होगा और खुद की विल पावर को पहचानना होगा.
  1. SPECIALIZED KNOWLEDGE (विशेष ज्ञान)- लाइफ में हमें किसी एक चीज़ में स्पेशलिस्ट बनना पड़ेगा अगर हम एक से ज़्यादा चीज़ में मास्टर बनने की कोशिश करेंगे तो हम कुछ भी नहीं कर पाएंगे.
  2. IMAGINATION (कल्पना करना)- नेपोलियन कहते है कि इंसान अपने दिमाग में जिसकी कल्पना कर सकता है और विश्वास कर सकता है तो उसे हासिल भी कर सकता है जैसे- अलबर्ट आइन्स्टाइन कोई भी आविष्कार करने से पहले दिमाग में उसकी कल्पना करते थे कोई भी वैज्ञानिक अगर कुछ नया करता है तो वो उस चीज़ के बारे में कल्पना करता है कि वो चीज़ बनाने के बाद कैसे देखेगी और कैसे काम करेगी.
  1. ORGANIZED PLANING (संगठित योजना)- जीवन में हमें कामयाब होने के लिए एक अच्छी योजना की जरूरत होती है अगर आपकी योजना अच्छी है तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं.

उम्मीद है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल Business Books in Hindi पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानना चाहते है तो हमें कमेन्ट कर सकते है.

Follow:
Anuradha Maurya has 1 year of experience in writing articles on Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She loves cooking and reading books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment