Best Computer Courses After 12th In Hindi: 12th के बाद बेस्ट कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी, जानें बारहवीं के बाद विद्यार्थी कौन-से कम्पुटर कोर्स कर सकते है?

Anuradha Maurya
6 Min Read

यदि आप 12th पास कर चुके हैं और अब कोई कंप्यूटर कोर्स करके स्किल डेवेलप करना चाहते है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है इसमें हम आपको बारहवी के बाद किये जाने वाले बेस्ट कम्पुटर कोर्सेस के बारे में बताएँगे इसलिए आर्टिकल “Best Computer Courses After 12th In Hindi” को अंत तक जरूर पढ़ें.

12th के बाद बेस्ट कंप्यूटर कोर्स

  • DCA (Diploma in Computer Applications)
  • TALLY
  • Web Development
  • BCA (Bachelor of Computer Applications)
  • Web designing
  • Digital Marketing
  • Graphic Designing

DCA (Diploma in Computer Applications) कोर्स

DCA का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है इसकी अवधि 1 साल की होती है और इस कोर्स में आपको कंप्यूटर के बारे में शुरुआत से अंत तक सारी चीजे सिखाई जाती है जिसमें कंप्यूटर फंडामेंटल, इंटरनेट, ई- मेल, एमएस ऑफिस, टैली और प्रोग्रामिंग आदि के बारे में बताया जाता है इस कोर्स को करके आप कम्पुटर के बारे में काफी कुछ जान लेंगे और स्किल्ड हो जायेंगे.

TALLY (टैली) कोर्स

पहले की तरह पेपर और पेन लेकर अकाउंटिंग का काम करना आज के समय में बंद हो गया है क्योंकि सारे काम आजकल कम्पुटर की सहायता से डिजिटल रूप में किये जाते है अकाउंटिंग के सारे काम अब टैली जैसे अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की सहायता से होते हैं तो यदि आप अकाउन्टिंग से सम्बंधित जॉब करना चाहते है तो टैली सीख सकते हैं.

टैली एक तरह का अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल हम अकाउंटिंग, बड़ी बड़ी संख्या में डाटा को मैनेज करने आदि के लिए इसका उपयोग करते हैं.

Web Development (वेब डेवलपमेंट) कोर्स

वेब डेवलपमेंट, वेबसाइटों और वेब अनुप्रयोगों के निर्माण, प्रोग्रामिंग और रखरखाव की प्रक्रिया है वेब डेवलपर, वेबसाइट और वेब एप्लिकेशन विकसित करने के लिए HTML, CSS और JavaScript, python जैसी विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओं का उपयोग करते हैं.

जिसके बारे में वेब डेवलपमेंट कोर्स में पढाया जाता है इसके लिए आप किसी शिक्षण संस्थान से संपर्क कर सकते हैं और web डेवलपमेंट का कोर्स करके स्किल सीखकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

BCA (Bachelor of Computer Applications)

BCA का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस होता है यह 3 साल डिग्री कोर्स होता है जिसे आप 12th के बाद ग्रेजुएशन के तौर पर कर सकते है इसमें आपको कोडिंग, कंप्यूटर के फंडामेंटल्स, कंप्यूटर के सॉफ्टवेर और हार्डवेयर के बारे में सिखाया जाता है यह कोर्स के बाद आपके पास बहुत सी ओपोर्चुनिटी आएँगी. 

Web designing (वेब डिज़ाइनिंग) कोर्स

आज के समय में वेब डिजाइनर्स की मांग बढ़ती जा रही है जिससे इस क्षेत्र में जॉब अपॉर्च्युनिटीज भी बढ़ रही है 12th के बाद आप वेब डिजाइनिंग कोर्स करके वेब डिजाइनर के तौर पर अपना करियर बना सकते है इस कोर्स में आपको HTML, CSS और JavaScript, python जैसी विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओं के बारे में सिखाया जाता है.

वेब डिजाइनिंग की आवश्यकता वेबसाइट्स के निर्माण एवं उनके रख रखाव में होती है वेब डिजाईन के विभिन्न क्षेत्रों में ग्राफ़िक निर्माण, इंटरफ़ेस डिजाईन, उपभोक्ता अनुभव के अनुसार निर्माणन तथा सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन आदि आते हैं यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो आप अपने अंदर वेब डिज़ाइनिंग स्किल डेवलप करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग) कोर्स

डिजिटल मार्केटिंग को ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहा जाता है, यह इंटरनेट और डिजिटल संचार के अन्य रूपों का उपयोग करके संभावित ग्राहकों से जुड़ने के लिए ब्रांडों का प्रचार है इसमें न केवल ईमेल, सोशल मीडिया और वेब-आधारित विज्ञापन शामिल हैं, बल्कि मार्केटिंग चैनल के रूप में टेक्स्ट और मल्टीमीडिया संदेश भी शामिल हैं.

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ज्यादा डिमांड है तो 12th के बाद डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है.

Read also: Top 10 Online Jobs For Students: 

Graphic Designing (ग्राफिक डिज़ाइनिंग) कोर्स

ग्राफ़िक डिज़ाइनर, किसी भी ग्राफिक को डिजाइन करता है मार्केट में आप जितने भी विज्ञापन देखते हैं जैसे- मार्केटिंग की सामग्री, वेबसाइट ग्राफिक्स, मैगज़ीन लेआउट, प्रॉडक्ट डिजाइन और अलग अलग तरह के बैनर पोस्टर आदि सभी को ग्राफ़िक डिज़ाइनर द्वारा ही डिजाईन किया जाता है.

आज के समय में ग्राफिक डिज़ाइनिंग का बहुत क्रेज है और इसकी डिमांड लगभग हर फील्ड में है तो 12th के बाद इस कोर्स को करने के बाद आप बहुत ही जल्दी एक अच्छा सा जॉब ले सकते हैं.

उम्मीद है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल “Best Computer Courses After 12th In Hindi” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानना चाहते है तो हमें कमेन्ट कर सकते है. 

Follow:
Anuradha Maurya has 1 year of experience in writing articles on Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She loves cooking and reading books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment