कुछ लोगों की रूचि खेल में होती हैं जिनमें से बैडमिंटन भी एक लोकप्रिय खेल है बैडमिंटन खेल में अपना करियर बनाने वाले खिलाड़ियों को उस खेल से संबंधित सभी प्रकार का ज्ञान होना चाहिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको “बैडमिंटन प्लेयर कैसे बने?” इस संबंध में सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
Badminton खेल क्या होता है?
Badminton कोर्ट का आकार चौकोर होता है जिसकी चौड़ाई 6.1 मीटर होती है यदि सिंगल मैच है तो फिर चौड़ाई 5.18 मीटर होती है कोर्ट की लंबाई 13.4 मीटर होती है जिसे दो भागों में विभाजित करने के लिए नेट की मदद से बांध दिया जाता है.
नेट से 1.98 मीटर पीछे दोनों ओर सर्विस लाइन बनायीं जाती है यदि डबल कोर्ट है तो सर्विस लाइन बेक बाउंड्री से 0.73 मीटर दूर होती है इस खेल में दो टीमें होती है चाहे तो आप सिंगल प्लेयर के साथ खेले या फिर डबल प्लेयर के साथ दोनों ही लागू होते हैं.
Badminton रैकेट क्या होता है?
बैडमिंटन रैकेट की लंबाई 680 मिलीमीटर होती है और इसकी चौड़ाई 230 मिलीमीटर होती है इसका वजन 70 से 95 ग्राम के बीच होता है बैडमिंटन रैकेट में एक अंडाकार जाली एक हैंडल से जुड़ी हुई होती है खिलाड़ी हैंडल पकड़ कर जाली से कॉक स्ट्रोक करते हैं.
शटलकॉक क्या होता है?
एक शटलकॉक का वजन 4.74 से 5.50 ग्राम तक हो सकता है इसका बेस 25 से 28 मिलीमीटर के व्यास का एक व्रत होता है इसका इस्तेमाल रैकेट से सेवा खेलने के लिए किया जाता है.
Badminton प्लेयर कैसे बने?
Badminton प्लेयर को सबसे पहले अपने शरीर पर ध्यान देना होगा शारीरिक क्षमता अच्छी होनी चाहिए और शरीर में फ्लेक्सिबिलिटी होनी चाहिए प्लेयर को इस खेल से संबंधित सभी नियमों की पूरी जानकारी होनी चाहिए और छोटी कक्षा से ही इस खेल को खेलने का अभ्यास करना चाहिए.
यदि आप Badminton में रुचि रखते हैं तो आप 6 से 7 साल की उम्र से ही किसी एकेडमी में एडमिशन प्राप्त कर लें और 10 से 12 वर्ष की उम्र तक लगातार अभ्यास से आप बैडमिंटन को अच्छे प्रकार से खेलने लग जाएं क्योंकि खेल की शुरुआत छोटी उम्र से करने के कारण खिलाड़ी उस खेल में मंझ जाता है.
इसके बाद आप जिला स्तर और राज्य स्तर के Badminton मैच में प्रतिभाग करें यदि आप राज्य स्तर पर अच्छी तरह से खेलते हैं तो आपको राष्ट्रीय स्तर और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा इस प्रकार आप एक अच्छे Badminton प्लेयर बन सकेंगे.
Badminton खेल के नियम क्या होते हैं?
- खेल को गलत तरीके से साथ न खेलें.
- सेवा हमेशा तिरछी करके खेलनी चाहिए.
- बैडमिंटन खेल के सभी नियमों का पालन करते हुए खेल को खेलना चाहिए.
- नेट पर आपका शरीर या रैकेट स्पर्श नहीं करना चाहिए वरना प्रतिद्वंदी जीत जाता है.
- खेल को जीतने के लिए आपके अंक सेवा पक्ष से ज्यादा होने चाहिए.
Read also: PCS Officer kaise bane:
Badminton प्लेयर बनने के लिए कुछ सुझाव
- कम उम्र से ही बैडमिंटन खेलने का अभ्यास करें इसके लिए आप अपने गली, मोहल्ले के दोस्तों के साथ किसी फील्ड में खेल सकते हैं.
- खेल को नियमों के साथ खेलें जिससे सामने वाले पक्ष का मनोबल ना बढ़ें.
- बैडमिंटन प्लेयर को अपने शॉट पर नियंत्रण बनाना जरूरी है.
- किसी भी ट्रेनिंग सेंटर या कोच ज्वॉइन करके आप बैडमिंटन प्लेयर बन सकते हैं जो आपको Badminton खेलने का अभ्यास कराने के साथ ही आपको उसके नियमों के बारे में भी संपूर्ण जानकारी देगा.
उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का आर्टिकल “Badminton प्लेयर कैसे बने?” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.