BA ke baad kya kare: बीए के बाद क्या करें? कौन कौन-से कोर्सेज़ और जॉब्स

Mariyam khan
5 Min Read
BA ke baad kya kare

बीए के बाद क्या करें?

BA ke baad kya kare: बीए के बाद आप मास्टर्स कर सकते हैं, अगर आपको सरकारी नौकरी करनी हैं तो उसकी तैयारी कर सकते हैं, बीए के बाद प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरी कर सकते है, टीचर बनने के लिए बीए करना महत्वपूर्ण होता हैं इसके बाद आप सरकारी या प्राइवेट किसी भी सेक्टर में टीचर बन सकते हैं। बीए के बाद आप कौन कौन-से कोर्स या जॉब कर सकते हैं इस बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल BA ke baad kya kare में अंतिम तक बने रहें।

बीए क्या है?

बीए का फुल फॉर्म ‘बैचलर ऑफ़ आर्ट्स’ है यह एक स्नात्तक डिग्री हैं जो विद्यार्थी 12वी कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं। 12वी किसी भी विषय से पास करके बीए में आवेदन ले सकते है, यह बहुत आसान कोर्स होता है आइये जाने बीए के बाद आप कौन कौन-से कोर्स या जॉब कर सकते हैं।

बीए के बाद कौन कौन-से कोर्स कर सकते है?

बीए के बाद यह कोर्स कर सकते हैं-

  • एमऐ (मास्टर्स ऑफ़ आर्ट्स )
  • एमबीए (मास्टर्स ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन )
  • एलएलबी (लॉ की पढ़ाई )
  • एमजेएमसी (मास्टर्स ऑफ़ जर्नीलिस्म एंड मास कम्युनिकेशन )
  • एमएफऐ (मास्टर ऑफ़ फाइन आर्ट्स )
  • एमएड (मास्टर ऑफ़ एजुकेशन )
  • बीएड (टीचिंग कोर्स )
  • होटल मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा

बीए के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाएं?

बीए के बाद सरकारी नौकरी के लिए बहुत से विकल्प हैं, आपको जिस विषय में अच्छा लगता उसी क्षेत्र की नौकरी करनी चाहिए सरकारी नौकरियों में बैंकिंग, पुलिस, रेलवे, टीचिंग और प्रशासनिक सेवा शामिल हैं. यह नौकरियों के अलावा दूसरी नौकरिया भी होती हैं जैसे केंद्रीय सचिवालय, आयकर विभाग, और राज्य सरकारी नौकरिया भी मिल सकती हैं।

इन नौकरियों में कुछ ख़ास पदों के नाम हैं जो बीए के बाद सरकारी परीक्षा देने के बाद मिल सकती हैं –

आईएएस (इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस )

आईपीएस (इंडियन पुलिस सर्विस)

आईएफएस (इंडियन फॉरेन सर्विस)

बैंक मैनेजर

शिक्षक

रेलवे अधिकारी

सब-इंस्पेक्टर

बीए के बाद प्राइवेट नौकरी कैसे पाएं?

बीए के बाद ये तय करे की कौनसी जॉब करनी हैं फिर उससे रिलेटेड डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

फॉरेन लैंग्वेजज़

डिजिटल मार्केटिंग

एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया

युआई/यूएक्स डिज़ाइनर

फैशन डिज़ाइनर

बिज़नेस एनालिस्त

इसके अलावा किसी प्राइवेट कंपनी में बहुत सारे पदों पर नौकरिया निकलती हैं जैसे सेल्स एग्जीक्यूटिव, कस्टमर सर्विसेज, ईमेल मार्केटिंग, टीम लीडर, सेल्स एंड मार्केटिंग, एचआर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर आदि यह सभी प्राइवेट सेक्टर में जॉब के लिए बीए के बाद आवेदन कर सकते हैं।

read also: B.Sc Nursing kya hota hai: B.Sc Nursing कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया क्या है?

बीए के बाद टीचर कैसे बनें?

बीए के बाद सरकारी या प्राइवेट टीचर बनने के लिए ज़रूरी योग्यताएं होना आवश्यक हैं वह योग्यताएं यह है-

12वीं कक्षा अच्छे अंको से पास करके बीए या किसी भी विषय में सन्नातक की डिग्री होना अनिवार्य हैं।

इंटरमीडिएट स्कूल के शिक्षक बनने के लिए बीएड करना आवश्यक होना हैं. बीए के बाद बीएड कर सकते हैं।

अगर सरकारी स्कूल में शिक्षक बनना हैं तो आपको राज्य या केंद्र द्वारा होने वाली परीक्षा को पास करना होगा।

एलिमेंटरी स्कूल के शिक्षक बनने लिए आप सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेन्टरी एजुकेशन ).

इसके अलावा टीचिंग के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम करने के बाद टीचिंग के लिए स्कूल में आवेदन कर सकते हैं-

  • बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
  • डिप्लोमा इन एजुकेशन
  • टीचिंग ट्रेनिंग सर्टिफिकेट

निष्कर्ष-

इस आर्टिकल BA ke baad kya kare में हमने बताया है की बीए के बाद कौनसे कोर्स कर सकते है, सरकारी जॉब्स और प्राइवेट जॉब्स के बारे में सभी जानकारी प्रदान करी है आशा है आपके लिए यह जानकारी हेल्पफुल होगी, इसके अलावा किसी अन्य विषय में जानकारी चाहिए तो हमे कमेन्ट में बताएं।

Follow:
I aim to write about education, Job vacancy, entertainment and more. my focus remains on writing informative and also relatable and trustworthy. authenticity and building a lasting connection with readers. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment