अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको बीएड की डिग्री अवश्य लेनी चाहिए शिक्षक बनने के लिए लगभग हर जगह बीएड कोर्स अनिवार्य होता है ऐसे में जो लोग शिक्षक बनना चाहते है उनके लिए बीएड बेहद आवश्यक डिग्री हो जाती है यह कोर्स आप ग्रैजुएशन के बाद कर सकते हैं बीएड दो वर्ष का कोर्स होता है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बीएड करने के फायदे बताएंगे इसलिए आर्टिकल “बीएड करने के फायदे क्या हैं?” को अंत तक जरूर पढ़ें.
बीएड करने के फायदे क्या है ?
बीएड का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ एजुकेशन होता है यह एक प्रकार की अंडरग्रेजुएट डिग्री होती है यदि आप बारहवीं के बाद डायरेक्ट बीएड करना चाहते हैं तो आपको 5 साल का समय लगेगा किंतु यदि आप बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद बीएड कोर्स करेंगे तो आपको 2 साल का समय लगेगा इस कोर्स में आपको बच्चो को कैसे पढाना है, कैसे हैंडल करना है सिखाया जाता है बीएड करने के बहुत से फायदे होते है जो हम आपको आज के आर्टिकल “बीएड करने के फायदे क्या हैं?” में बताएँगे
1. बीएड शिक्षक बनने के लिए आवश्यक डिग्री है
अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको बीएड डिग्री करनी होगी टीचर बनने के लिए बीएड का कोर्स करना एक मिनिमम क्वालिफिकेशन होता है हालांकि डीएलएड करके भी टीचर बना जा सकता है लेकिन बीएड आपके लिए एक अच्छा डिग्री कोर्स होगा जो आपको एक उच्च सैलरी और अच्छी टीचिंग जॉब सरकारी और प्राइवेट दोनों के लिए फायदेमंद है आप गवर्नमेंट टीचर बनना चाहते हो या फिर प्राइवेट स्कूल टीचर बनना चाहते हो दोनों में ही ये आपको काम आएगी.
हर तरह के गवर्नमेंट टीचिंग जॉब में बीएड डिग्री की आवश्यकता होती है इसके साथ ही आज हर प्राइवेट स्कूल में भी बीएड डिग्री की जरूरत पड़ती है टीचिंग फील्ड में जाने के लिए बीएड काफी आवश्यक डिग्री बन जाता है जिसे करके टीचिंग के फील्ड में एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है.
2.बीएड टीचिंग सीखने के लिए बेहतरीन कोर्स है
बीएड डिग्री में आपको ना सिर्फ किताबी ज्ञान दिया जाता है बल्कि आपको इसमें प्रैक्टिकल तौर पर टीचिंग सिखाया जाता है कि बच्चों को पढ़ाते कैसे है, बच्चों को कैसे हैंडल करते हैं, कैसे सही तरीके से पढ़ाया जाता है साथ ही आपको इससे जुड़े साइकोलॉजी को भी सिखाया जाता है ऐसे में बीएड डिग्री आपको टीचिंग से जुड़ी थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही चीजें सिखाती है टीचिंग के फील्ड में एक अच्छा करियर बनाने के लिए बीएड काफी आवश्यक है.
3.बीएड जॉब ओरिएंटेड कोर्स है
बीएड एक बेहतरीन जॉब ओरिएंटेड कोर्स है इसको करके आप शिक्षा के फील्ड में जा सकते हैं आप चाहें तो खुद का कोचिंग या टीचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं आप स्कूल के साथ साथ किसी कोचिंग सेंटर से जुड़कर भी पढ़ा सकते है टीचिंग फील्ड में आसानी से अपना करियर बना सकेंगे.
सभी फायदों को जानने के बाद अगर आप बीएड डिग्री को करना चाहे तो किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट कॉलेज, यूनिवर्सिटी से इसकी पढ़ाई कर सकते हैं इसके बाद आप प्राइवेट या गवर्नमेंट किसी तरह के स्कूल में टीचिंग का जॉब कर सकते हैं साथ ही आप अपना खुद का शिक्षण संस्थान इत्यादि भी शुरू कर सकते हैं.
बीएड कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नई दिल्ली
- जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- कमल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड एडवांस टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
- एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, नई दिल्ली
- लोरेटो कॉलेज, कोलकाता
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, यूपी
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान, राजस्थान
- यूपी राजर्षि टंडन मुक्त यूनिवर्सिटी, यूपी
- सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग, जामिया मिलिया इस्लामिया
- कर्नाटक राज्य मुक्त यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
- महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी यूनिवर्सिटी
बीएड करने के लाभ क्या है?
- बीएड कोर्स करके आप उच्च कोटि के टीचर बन सकते हैं.
- बीएड कोर्स करने के बाद आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों सेक्टर में जॉब मिल सकती है.
- बीएड कोर्स में सैद्धांतिक और व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जाता है जिससे आपको उच्च कोटि के ज्ञान की प्राप्ति होती है.
- एक टीचर के रूप में आप बच्चों के आध्यात्मिक, शारीरिक, मानसिक और शैक्षिक विकास में योगदान दे सकते हैं.
- समाज और बच्चों की शिक्षा के विकास में योगदान दे सकते हैं शोध कार्य भी कर सकते हैं.
- बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते है या फिर किसी प्राइवेट स्कूल में भी टीचर के तौर पर काम कर सकते हैं.
- आपकी कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी होती है आप एक अच्छे वक्ता बन सकते हैं.
- बच्चों को शैक्षिक ज्ञान के साथ ही नैतिक ज्ञान भी प्रदान कर सकते हैं.
- बीएड कोर्स करके टेट, सीटेट, एलटी जैसी परीक्षाओं में भाग लेकर आप सरकारी टीचर भी बन सकते हैं.
- सरकारी कॉलेजों में एडमिशन मिलने पर बीएड कोर्स के तहत ₹10,000 तक स्कॉलरशिप भी दी जाती है.
- प्राइवेट कॉलेजों में भी स्कॉलरशिप दी जाती है जोकि 30,000 से ₹33,000 तक हो सकती है.
बीएड के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
किसी भी कोर्स या जॉब को करने से पहले व्यक्ति के मन में उससे मिलने वाले वेतन के बारे में जानने की जिज्ञासा होती है तो हम आपको बता दें कि बीएड कोर्स करने के बाद यदि आप किसी शिक्षक के रूप में जॉब करते हैं तो आपको ₹40,000 से लेकर ₹50,000 प्रतिमाह तक सैलरी मिल सकती है अनुभव और ज्ञान बढ़ने के साथ ही आपकी सैलरी में भी इजाफा किया जाएगा.
आशा है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल “बीएड करने के फायदे क्या हैं?” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.