आज के समय में त्तेजी से मजबूत होती अर्थव्यवस्था के कारण विद्यार्थियों का रूझान वित्तीय क्षेत्र में बढ़ रहा है जिसके चलते फाइनेंस सेक्टर में तरक्की हो रही है जिससे लेखांकन क्षेत्र में कार्यरत लोगो को भी फायदा हो रहा है यदि आपने BCom किया है और आपके पास बैचलर ऑफ़ कॉमर्स की डिग्री है और आप आगे वित्तीय क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप CA की तैयारी कर सकते हैं आज के इस आर्टिकल “B.Com के बाद CA कैसे करें?” के माध्यम से हम आपको इससे सम्बंधित जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढें.
B.Com के बाद CA कैसे करें?
सीए बनने के लिए किसी भी क्षेत्र के छात्र नामांकन करा सकते है और सीए बन सकते है इसके लिए आप ICAI के द्वारा दिए गए सिलेबस को ही पढ़े, जिसमे आपको अकाउन्टिंग, ऑडिटिंग, टैसेसन, कार्पोरेट लॉ आदि की पढाई करनी होगी.
यदि आप B.Com के बाद CA करते है तो आपको सीए की फर्स्ट स्टेज यानि सीए फाउंडेशन नहीं करना पड़ेगा आपको डायरेक्ट एंट्री मिल जाएगी जिससे आपको CA करने में सिर्फ 3-3.5 साल का ही समय लगेगा.
CA (chartered Accountant) क्या होता है?
CA का फुल फॉर्म chartered Accountant होता है CA बनना आज के युवाओ की ड्रीम जॉब है बड़ी संख्या में लोग इसके लिए एग्जाम में बैठते है CA का काम वित्तीय लेखे जोखे को समझकर उसका प्रबंधन करना होता है और एक CA लोगो को व्पापार खाते, कर, और फाइनेंस से जुडी सलाह देता है CA बनकर आप किसी भी कंपनी में काम करके अच्छी सैलरी पा सकते है क्योकि हर कंपनी को CA की जरुरत होती है जो उस कंपनी का लेखा जोखा व्यवस्थित ढंग से कर सके और आप स्वतन्त्र होकर एक सलाहकार के रूप में भी काम कर सकते है यह एक प्रतिष्ठित नौकरी में से एक है.
B.Com के बाद CA (chartered Accountant) कैसे बने?
बीकॉम के बाद CA का सिलेक्शन कई चरणों में होता है जोकि इस प्रकार है–
- यदि आपने ग्रेजुशन की हुयी है तो आपको CA कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है फिर आपको CA फाउंडेशन कोर्स करने की जरुरत नहीं पड़ती इसके लिए ग्रेजुशन में 55% मार्क्स होने जरुरी है.
- इसके बाद आपको तीन साल की इंटर्नशिप पूरी करनी होगी जिसमे आपको प्रैक्टिकल नालेज मिलता है आप वास्तविकता में अधिक अच्छे से काम कर पाते है.
- इसके बाद जब कैंडिडेट अपनी इंटर्नशिप पूरी करले तो 6 महीने पहले उसे फाइनल के लिए अप्लाई करना पड़ता है यह परीक्षा पास करने के बाद CA बन जाते है.
B.Com के बाद CA कोर्स की अवधि कितनी होती है?
BCom के बाद CA कोर्स में आपको डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है जिससे आपको CA कोर्स करने में सिर्फ 3-3.5 साल का ही समय लगता है बीकॉम के बाद आपको CA इंटरमीडिएट जो आठ महीने का कोर्स है उसे करना होगा एग्जाम देने के बाद दो महीने इंतजार करना होगा इसी बीच ITT और OT पूरा कर ले और फिर तीन साल की इंटर्नशिप ट्रेनिंग करने के बाद आखिर के 6 महीने में CA फाइनल का एग्जाम लिखना होता है इन सभी परीक्षाओ को पास करके आप CA बन सकते है.
B.Com के बाद CA परीक्षा की तैयारी कैसे करे?
परीक्षा की तैयारी से पहले छात्र अध्धयन सामग्री एकत्र करने का प्रयास करते है लेकिन फिर भी उन्हें अध्धयन सामग्री एकत्र करने में बहुत कठिनाई होती है और वे भ्रमित भी होते है इसलिए छात्रो को चाहिए की वे केवल ICAI द्वारा दिए गए पाठ्यक्रम से अध्धयन करे जिससे वे भ्रमित न हो और अच्छे से परीक्षा की तैयारी करे और पूरा सिलेबस आप ICAI की ऑफिशिअल वेबसाइट icai.org पर देख सकते है.
सीए की परीक्षा देने की कोई लिमिट नहीं है आप अनगिनत बार सीए का एग्जाम दे सकते हैं.
बीकॉम के बाद CA बनने की योग्यता क्या होती है?
- ग्रेजुएशन 55% अंको के साथ पास करना जरुरी है.
- यदि आप अन्य स्टीम से है तो 60% अंक होने चाहिए.
- ग्रेजुएशन के बाद आपको डायरेक्ट CA इंटरमीडिएट में प्रवेश मिल जायेगा आपको फिर CA फाउंडेशन की परीक्षा देने की कोई आवश्यकता नहीं है.
CA की फीस कितनी होती है?
बीकॉम के बाद सीए की पढ़ाई के लिए आपको लगभग ₹87,300 तक खर्च करना पड़ सकता है क्योंकि यह 3-3.5 साल की अवधि तक चलने वाला लम्बा कोर्स होता है जिसमें कई चरणों में कोर्स को पूरा करना होता है इसलिए इस कोर्स में ज्यादा खर्च करना पड़ता है.
CA की सैलरी कितनी होती है?
किसी भी कोर्स को करके जॉब करने से पहले व्यक्ति के मन में उससे मिलने वाले वेतन के बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है तो हम आपको बता दें कि भारत में CA की सैलरी 8 से 9 लाख रुपये सालाना है धीरे- धीरे सैलरी बढती है यह CA कार्य कुशलता पर निर्भर करता है इस हिसाब से CA की मासिक सैलरी लगभग 67000 रुपये तक होती है.
आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का आर्टिकल “B.Com के बाद CA कैसे करें?” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.