जब बात करियर की आती है तो मस्तिष्क में कई विकल्प होते है कि किस क्षेत्र को चुने अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आपको मेहनत करने की आवश्यकता है क्योकि आज के समय में प्रतियोगिता इतनी बढ़ गयी है कि जॉब मिलना मुश्किल होता जा रहा है पर आपकी मेहनत आपके सपने को साकार कर सकती है चाहे वह किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको ASO क्या होता है, इसके लिए योग्यता क्या है, सैलरी कितनी मिलती है इससे सम्बंधित सभी जानकारीयाँ प्रदान करेंगे इसलिए यह आर्टिकल “ASO क्या होता है और कैसे बनें?” पूरा जरूर पढ़े.
ASO कौन होता है?
ASO का फुल फार्म Assistant Section Officer (असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर) होता है जो केंद्र और राज्य स्तर के मंत्रालयों में नियुक्त किया जाता है जो प्रशासनिक कार्यो को देखता है, नीतियों को लागू करने में सहायता करता है, डेटा विश्लेषण और रिपोर्टिंग करता है साथ ही उच्च अधिकारीयों को निर्णय लेने में सहायता करता है ASO की नियुक्ति देश के साथ विदेश में भी की जाती है आगे इस आर्टिकल में हम आपको ASO कैसे बनें? इससे सम्बंधित सभी जानकारियां प्रदान करेंगे.
ASO बनने के लिए योग्यता क्या होती है?
- ASO बनने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को 12th पास करनी होगी और फिर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी.
- ASO बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए अधिकतम उम्र सीमा में OBC को 3 वर्ष और SC/ST आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है.
- उम्मीदवार भारत, नेपाल या भूटान का ही नागरिक होना चाहिए.
ASO कैसे बनें?
ASO बनने के लिए उम्मीवार के पास SSC द्वारा निर्धारित सभी योग्यताये होनी चाहिए जिसके पश्चात् ही वह आवेदन कर सकता है आवेदन के पश्चात् आयोजित की गयी परीक्षा में भाग लेना होगा और परीक्षा पास करनी होगी जिसके बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जायेगा और फिर उसे ASO के पद पर नियुक्त कर दिया जायेगा जिसके पश्चात् उम्मीदवार जॉब ज्वाइन कर सकता है.
ASO का एग्जाम पैटर्न क्या है?
SSC द्वारा ASO के पद के लिए SSC CGL की परीक्षा आयोजित की जाती है जो दो चरणों में आयोजित की जाती है टियर 1 और टियर 2, दोनों ही परीक्षाये ऑनलाइन आयोजित की जाती है.
ASO एग्जाम टियर 1
उम्मीदवार को यह परीक्षा सिर्फ पास करनी होती है जिसके मार्क्स मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाते है इसमें माइनस मार्किंग होती है यह परीक्षा 1 घंटे की होती है इसमें 200 अंको के 100 प्रश्न पूछे जाते है.
ASO एग्जाम टियर 2
इसमें उम्मीदवार को 2 पेपर देने होते है पहला पेपर अनिवार्य होता है और दूसरा पेपर किसी विशेष पोस्ट के लिए होता है टियर 2 के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.
ASO की सैलरी कितनी होती है?
किसी भी जॉब को करने से पहले व्यक्ति के मन में उससे मिलने वाले वेतन के बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है तो हम आपको बता दें कि ASO के पद पर नियुक्त होने के बाद आपकी सैलरी आपके अनुभव और कार्य क्षेत्र पर निर्भर करती है ASO को लगभग 45,000 रूपये से लेकर 1,40,000 रुपये प्रतिमाह तक प्रदान किये जा सकते है इसके अलावां ASO को अन्य सरकारी सेवाए जैसे- मुफ्त आवास, मुफ्त जल, मुफ्त यात्रा, मुफ्त चिकित्सा आदि की सुविधा प्रदान की जाती है.
आशा है आपको हमारे द्वारा लिखा गया है आज का आर्टिकल “ASO कौन होता है और कैसे बनें?” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.