यदि आप एक लड़की है और आपने 12th पास कर ली है और आप अपना करियर किसी अच्छी पोस्ट पर बनाना चाहती है तो आपके लिए AIR Hostess की जॉब एक बेहतर करियर आप्शन हो सकता है जैसा की आप जानते है की आज के समय में ज्यादातर लोग विमान से सफ़र करते है जिससे एयरलाइन कम्पनियाँ भारी मात्रा में AIR Hostess की भर्ती करती है आज के इस आर्टिकल 12th ke baad AIR Hostess kaise bane में हम आपको AIR Hostess कैसे बने? इसके लिए योग्यता, और चयन प्रक्रिया के साथ साथ सैलरी कितनी मिलती है इसकी जानकारी भी देंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.
AIR Hostess कौन होती है?
एक AIR Hostess विमान में उपस्थित सभी यात्रियों को आपातकालीन स्तिथि, सुरक्षा प्रोटोकॉल, और विमान से सम्बंधित बातों का ज्ञान कराती है यात्रियों को भोजन, पेय पदार्थ आदि उपलब्ध कराती है विमान में साफ-सफाई का ध्यान रखती है इसी के साथ एक AIR Hostess विमान में उपस्थित सभी लोगों के स्वस्थ्य का ध्यान रखती है यदि किसी भी यात्री को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वह AIR Hostess से मदद मांग सकता है.
AIR Hostess के कार्य क्या होते हैं?
AIR Hostess को विमान में यात्रा के समय कई सारे कार्य करने होते है जैसे-
- उड़ान से पहले यात्रियों कों सुरक्षा के बारे में बताना
- यात्रियों को आपातकालीन स्तिथि की सूचना देना
- सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना
- यात्रियों को पेय पदार्थ, भोजन, आदि उपलब्ध करना
- यात्रियों के सामान को स्टोर करने में मदद करना
- विमान में साफ-सफाई और शांति बनाये रखना
- तापमान नियंत्रण तथा रौशनी बनाये रखना
- यात्रियों के स्वास्थ का ध्यान रखना आदि.
AIR Hostess बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
- सबसे पहले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवी पास करनी होगी.
- इस क्षेत्र में स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है.
- अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
- उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए तथा 26 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- उम्मीदवार की हाईट 157.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
- उम्मीदवार में संचार कौशल का गुण होना चाहिए.
- उम्मीदवार को किसी भी तरह की कोई गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए पूर्ण रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- प्रत्येक एयरलाईन के हिसाब से अलग अलग योग्यताये (हाईट और वजन) निर्धारित की जाती है.
- उम्मीदवार अविवाहित होनी चाहिए.
- शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई टैटू नहीं होना चाहिए
AIR Hostess बनने के लिए कोर्स की फीस कितनी लगती है?
AIR Hostess के लिए कई सारे शिक्षण संस्थान है जो कोर्स उपलब्ध कराते है प्रत्येक शिक्षण संस्थान की फीस अलग होती है किसी में कम फीस पड़ती है तो किसी में ज्यादा पड़ती है किन्तु AIR Hostess बनने के लिए लगभग 50,000 से लेकर 3,00,000 तक फीस का भुगतान करना पड़ सकता है यह आपके द्वारा चुने गए कॉलेज और कोर्स पर निर्भर करता है.
AIR Hostess बनने के लिए कोर्स
AIR Hostess बनने के लिए आप 12th के बाद इससे सम्बंधित कोई भी कोर्स जैसे- डिप्लोमा, डिग्री, या सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है.
- AIR Hostess के लिए सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि कुछ महीनो की होती है जिसके लिए आपको निर्धारित फीस का भुगतान करना होगा.
- AIR Hostess के लिए डिप्लोमा कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 1 वर्ष तक हो सकती है जिसके लिए आपको 40000 से लेकर 60000 तक फीस का भुगतान करना पड़ सकता है.
- AIR Hostess के लिए डिग्री कोर्स 3 से 4 साल की अवधि के होते है जिसके लिए आपको 2 से 5 लाख तक भुगतान करना पड़ सकता है.
AIR Hostess की चयन प्रक्रिया क्या होती है?
आपको सबसे पहले एयरलाइन द्वारा प्रदान किये जाने वाले आवेदन पत्र को भरना होगा आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है इसके बाद आपकी लिखित परीक्षा होगी जिसे पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा यदि आप इंटरव्यू में पास हो गए तो आपको AIR Hostess के तौर पर नौकरी दे दी जाएगी और आपको वेतन भी प्रदान किये जायेगा.
AIR Hostess की सैलरी कितनी होती है?
किसी भी जॉब को करने से पहले व्यक्ति के मन में उससे मिलने वाले वेतन के बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है तो हम आपको बता दे की AIR Hostess बनने के बाद आपको अच्छा खासा सैलरी पैकेज दिया जाता है जो लगभग 25 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये प्रतिमाह तक हो सकता है सैलरी के आलावा कई सरे भत्ते और अन्य सुविधाए भी प्रदान की जाती है.
उम्मीद है की आपको आज का यह आर्टिकल 12th ke baad AIR Hostess kaise bane पसंद आया होगा इसमें हमने आपको AIR Hostess कैसे बने? इसके लिए योग्यता, और चयन प्रक्रिया के साथ साथ सैलरी कितनी मिलती है इसके बारे में बताया यदि आपको ऐसे ही किसी और विषय के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है.