11th me Science lene ke liye kitne percent chahiye: 11th में साइंस लेने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?

Anuradha Maurya
5 Min Read

यदि आप 10th पास कर चुके है और 11th में साइंस स्ट्रीम से पढाई करना चाहते है और आपके माइंड यह सवाल है कि 11th में साइंस लेने के लिए कितने परसेंटेज मार्क्स होने चाहिए तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है जब हम 10th पास करते हैं तो 11th में सबसे बड़ी सिरदर्दी यही होती है कि कौन सा सब्जेक्ट चुना जाए, कौन सी स्ट्रीम ली जाए जिससे आपको आगे पढ़ाई करनी होगी इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे इसलिए आर्टिकल “11th में साइंस लेने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?” को अंत तक जरूर पढ़े.

आपने शायद सुना होगा की अगर आपको 11th में साइंस स्ट्रीम लेना हैं तो दसवी में आपके 75% मार्क्स होने चाहिए या फिर 80% मार्क्स होने चाहिए अगर आपके 75% 85% 90% के आप पास मार्क्स है तो कोई टेंशन नहीं है आप साइंस ले सकते है लेकिन प्रॉब्लम वहाँ पर होती है जब स्टूडेंट को साइंस लेना हो लेकिन कम परसेंटेज आए होते हैं ये जो 75% या फिर 80% का क्राइटिरिया है कुछ स्कूलों में होता है लेकिन बहुत सारे ऐसे भी स्कूल्स है जिसमें ऐसा क्राइटीरिया नहीं है ऐसा नहीं है की अगर आपके 75% या फिर 80% मार्क्स नहीं है और आपको 11th में साइंस लेनी है तो आपका एडमिशन नहीं हो पाएगा आपका ऐडमिशन डेफिनिट्ली हो जायेगा बहुत सारे प्राइवेट स्कूल होते हैं खासकर सीबीएससी बोर्ड में तो ऐडमिशन मिल ही जाएगा.

स्टेट बोर्ड की बात करें तो मान लो आप यूपी स्टेट या फिर बिहार स्टेट से हो तो उसमें भी एडमिशन मिल जाएगा यदि आप इलेवेंथ में साइंस स्ट्रीम लोगे तो आपको बहुत अच्छी तरीके से पढ़ाई करनी होगी जिससे आपके 12th के बोर्ड एग्जाम या फिर जो इलेवन्थ में एग्जाम होगा उसमें बहुत अच्छे मार्क्स आये.

11th में साइंस लेने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?

किसी भी स्कूल में साइंस स्ट्रीम से 11th में एडमिशन लेने के लिए आपको 10th में कम से कम 45% मार्क्स लाने होंगे तभी आपका एडमिशन होगा इससे कम परसेंटेज होने पर साइंस स्ट्रीम में एडमिशन होना मुश्किल है.

11th में साइंस स्ट्रीम में कौन से सब्जेक्ट होते है?

साइंस स्ट्रीम लेने के बाद आपके पास दो विकल्प होते है क्योकि साइंस स्ट्रीम को दो पार्ट में डिवाइड कर दिया जाता है पहला मेडिकल फील्ड और दूसरा नॉन मेडिकल फील्ड.

मेडिकल फील्ड में तीन सब्जेक्ट के साथ आपको अपनी पढ़ाई करनी पड़ेगी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी तो अगर आप इन तीन मेन सब्जेक्ट को लेके अपना 11th, 12th कंप्लीट करते हैं तो ऐसी स्थिति में आप मेडिकल फील्ड के स्टूडेंटस कहे जाएंगे और अगर आप 11th, 12th नॉन मेडिकल फील्ड से करते हैं अर्थात तीन मेन सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ मैटिक्स तो आपको नॉन मेडिकल स्टूडेंटस कहा जाएगा.

11th में साइंस स्ट्रीम लेने के फायदे क्या है?

  • मेडिकल स्टूडेंट्स आगे चल के डॉक्टरी की तैयारी करते हैं और फ्यूचर में डॉक्टर बनते हैं.
  • नॉन मेडिकल स्टूडेंट आगे चल के इंजीनियरिंग की तैयारी करते हैं और इंजीनियर बनते हैं.
  • एक साइंस स्ट्रीम का स्टूडेंट इंजीनियर और डॉक्टर के अलावा बैंकिंग सेक्टर में भी जा सकता है क्योंकि बैंकिंग सेक्टर में बहुत सारे ऐसे पोस्ट होते है जिसके लिए क्वालिफिकेशन 11th में साइंस स्ट्रीम होता है.
  • इसके अलावा एक साइंस स्ट्रीम का स्टूडेंट आईएएस और पीसीएस भी बन सकता है आइपीएस भी बन सकता है.
  • एक साइंस स्ट्रीम का स्टूडेंट रेलवे का एग्जाम दे सकता है और रेलवे में गवर्नमेंट जॉब पा सकता है.
  • एक साइंस स्ट्रीम का स्टूडेंट एसएससी का एग्जाम दे सकता है.
  • इसके अलावा 11th, 12th में साइंस स्ट्रीम लेने के बाद आप इंडियन एयरफोर्स का एग्जाम दे सकते हैं.
  • अपना खुद का स्टार्टअप खोल सकते हैं अपना खुद का बिज़नेस रन कर सकते हैं.

आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का यह आर्टिकल “11th में साइंस लेने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?” पसंद आया होगा यदि आपको ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

Follow:
Anuradha Maurya has 1 year of experience in writing articles on Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She loves cooking and reading books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment