Indian stock market today: आज हमें भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है और इसमें सेंसेक्स भी 300 अंक ऊपर चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है सेंसेक्स ने अपना बिज़नेस 76,138 से शुरू किया था और आज सेंसेक्स अपने शुरुआती कारोबार के दौरान ही शानदार उछाल के साथ 76,355 तक के स्तर तक पहुँच गया है. वहीं, अगर निफ्टी की बात करें तो निफ्टी ने अपना कारोबार 23,026 के स्तर पर शुरू किया है और अब निफ्टी में 50 अंकों की तेजी के साथ उछाल देखने को मिला है जिसमें इसने अपना हाई 23,134 को छू लिया है.
आज भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स के कारोबार में 30 शेयरों में से 22 में जबरदस्त उछाल देखा गया है जबकि आठ शेयरों में गिरावट देखी गई है आईटी और बैंकिंग के साथ साथ ऑटो सेक्टर में भी आज हमें तेजी देखने को मिल रही है वही आज एफएमसीजी और एनर्जी सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है.
मंगलवार को भारतीय बाजार का कारोबार कैसा रहा?
मंगलवार यानी कि 28 जनवरी 2025 के भारतीय कारोबार पर ध्यान दिया जाए तो इस दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी से बंद हुआ. सेंसेक्स बीते दिन के अंत तक 535 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार 75,901 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो निफ्टी में भी 128 अंकों की उछाल देखने को मिली जिसके चलते ही मंगलवार को निफ्टी ने अपना कारोबार 22,957 के स्तर पर बंद किया था. बीते दिन बीएसई मिडकैप 200 अंकों की गिरावट लेकर 41,318 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि बीएसई स्मॉलकैप का कारोबार मंगलवार को 853 अंकों की गिरावट लेकर 47,495 के स्तर पर बंद हुआ था.
क्या है आज ग्लोबल मार्केट का हाल?
अगर आज के ग्लोबल मार्केट की तरफ रुख किया जाए तो आज हमें ग्लोबल मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है. आज चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स और कोरिया का कोस्पी बाजार बंद है. आज जापान के निक्केई में 0.54% का जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. वही, अगर 28 जनवरी को अमेरिका के डाउन जोंस मार्केट पर ध्यान दिया जाए तो 28 जनवरी 25 को डाउ जोंस 0.31% की तेजी के साथ 44,850 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एस&पी 500 इंडेक्स 0.92% की तेजी के साथ 6067 के स्तर पर बंद हुआ था.