RBI द्वारा जल्द जारी होंगे नए 100 और 200 के नोट, जानिए पुराने नोटों का क्या होगा?

Sudha Verma
2 Min Read
RBI will soon issue new 100 and 200 rupee notes, know what will happen to the old notes

RBI द्वारा जल्द जारी होंगे नए 100 और 200 के नोट: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 100 और 200 के नोटों को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. जी हाँ आरबीआई द्वारा 100 और 200 के नए नोटों को लेकर ऐलान कर दिया गया है और ये नए नोट जल्द ही लॉन्च कर दिए जाएंगे. इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गयी है और केंद्र द्वारा 11 मार्च 2025 को जानकारी भी दे दी गई है.

आरबीआई द्वारा जारी होने वाले नए नोट पर आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा के सिग्नेचर होंगे. इन नोटों को डिजाइन महात्मा नई श्रृंखला के 100 रुपए और 200 रुपए के नोटों के जैसा ही रहेगा, इसके साथ ही फरवरी महीने में महात्मा गाँधी सीरीज के नए 50 रुपये के नोट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है.

आरबीआई ने लॉन्च किये नये नोट?

आरबीआई रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अक्सर नए गवर्नर के नाम पर नए नोटों को पेश करता है. साल 2024 दिसंबर में संजय मल्होत्रा द्वारा शक्तिकांत दास के स्थान पर आरबीआई गवर्नर का प्रभार ग्रहण किया है. उसके बाद अब आरबीआइ द्वारा 50 रुपए, 100 रुपए और 200 रुपए के नए नोट लॉन्च करने की घोषणा कर दी गयी है.

इसे भी पढ़ें: JEE Mains Exam Schedule: एनटीए ने जारी किया जेईई मेंस सेशन- 2 परीक्षा का शेड्यूल, ऐसे करें चेक

पुराने नोटों की क्या होगी स्थिति?

पुराने नोटों के संबंध में आरबीआई द्वारा जानकारी दी गई है कि 100 रुपए और 200 रुपए के नए नोट जारी होने के बाद पुराने नोट वैध रहेंगे और लेन देन के लिए इनका प्रचलन रहेगा, इसलिए आम जनता को इसके बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. वे पहले की तरह ही इनका मूल्यवर्ग के करेंसी का उपयोग कर सकते हैं.

Follow:
Sudha Verma has 4 years of experience in writing Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She has done Polytechnic. She loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment