LIC Scam Alert: एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हाँ एलआइसी के नाम पर फ्रॉड काफी बढ़ता जा रहा है. साइबर अपराधी ग्राहकों को नए तरीके से स्कैम का शिकार बना रहे हैं. केवाईसी और पॉलिसी से संबंधित जानकारी की मांग कॉल / एसएमएस पर करते हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा धोखाधड़ी के ऐसे मामलों को लेकर ग्राहकों के लिए पब्लिक नोटिस जारी कर दिया गया है और ऐसे मामलों से बचने के लिए खास चेतावनी भी दी गई है.
एलआईसी द्वारा कभी भी किसी भी ग्राहक से ओटीपी, पासवर्ड या पर्सनल जानकारी की मांग कॉल या एसएमएस पर नहीं की जाती है, इसलिए ग्राहक सावधान रहें और ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए एलआईसी द्वारा जारी गाइडलाइंस को आवश्यक चक करें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस द्वारा बोनस के नाम पर भी धोखाधड़ी के मामले सामने आए थे और इसको लेकर भी अलर्ट जारी किया गया था.
बचाव के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं?
- साइबर अपराधियों से भूलकर भी अपनी पर्सनल डिटेल से बैंकिंग डिटेल्स को शेयर ना करे.
- किसी भी असत्यापित सोर्स से प्राप्त कॉल या एसएमएस या ईमेल पर कोई भी रिप्लाई ना करें.
- अपनी पर्सनल डिटेल्स को सुरक्षित रहें और फिशिंग ईमेल और लिंक सें सावधानी बरतें.
- किसी भी पैसे के लालच में आकर केवाईसी डिटेल्स या पॉलिसी की जानकारी शेयर ना करे.
- किसी भी व्यक्तिगत या अकाउंट में पेमेंट करने से सतर्क रहें.
- ग्राहक ऑफिसियल वेबसाइट licindia.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर या फिर आईओएस ऐप के द्वारा एलआईसी डिजिटल एप डाउनलोड करें, ओर दी गई गाइडलाइंस को पढ़ें.
- अगर कोई फर्जी कॉल व्हाट्सएप मैसेज या ई मेल आता है तो उसकी शिकायत spuriouscalls@licindia.com पर दर्ज करें.
- किसी भी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर जाकर करें या फिर इतने हेल्प लाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें.
फ्रॉड को लेकर एलआईसी का क्या कहना है?
LIC का कहना है कि साइबर अपराधी पॉलिसी होल्डर्स को कॉल या एसएमएस के द्वारा बोनस या अन्य ऑफर्स के झांसे में फंसाकर फ्रॉड को अंजाम देते हैं. केवाईसी और पॉलिसी नंबर जैसी डिटेल्स मांगते है. एलआईसी ने ऐसे कॉल और एसएमएस को फर्जी बताया है और कहा है कि “हम ऐसे कॉल, एसएमएस, व्हाट्सएप, ईमेल, केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए नहीं मांगते हैं”, इसलिए ऐसी डिटेल साझा करने से बचें.