Bank Holiday: भारत में बैंक अवकाश (Bank Holidays) आमतौर पर राष्ट्रीय त्योहारों, क्षेत्रीय पर्वों और बैंक को बंद किया जाता है लेकिन इस बार 31 मार्च को बैंक बंद नहीं जाएगा और आप लोगों को मालूम भी है की 31 मार्च को ईद है ऐसे में बैंक इस बार बंद नहीं होंगे इसके पीछे कई प्रकार के कारण बताए जा रहे हैं इसके बारे में पूरा विवरण हम आपको आर्टिकल में प्रदान करेंगे चलिए जानते हैं
31 मार्च को क्यों खुलेंगे बैंक?
31 मार्च हर वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होता है। इस दिन सभी सरकारी और निजी संस्थान बैलेंस शीट को क्लोज करते हैं ऐसे में बैंकों के लिए बैलेंस शीट आवश्यक है उन्हें आरबीआई के पास जमा करना पड़ता है इसलिए 31 मार्च रविवार होने के बावजूद भी बैंक खुला रहेगा क्योंकि इस दिन सभी बैंकों (Bank Holiday) के द्वारा क्लोजिंग रिपोर्ट आरबीआई को सोफी जाएगी।
ईद पर क्यों नहीं बंद होंगे बैंक?
2025 में ईद उल फित्र की संभावित तिथि 30 या 31 मार्च मानी जा रही है, ऐसे में ईद के दिन भी बैंक को बंद किया जाता है ऐसे में यदि बैंक बंद हो जाता है तो लेकिन इस बार ईद 31 मार्च होने की वजह से बैंक खुला रखा जाएगा ताकि बैंक अपना क्लोजिंग रिपोर्ट तैयार कर सकता है इसलिए इस बार ईद पर भी बैंक को खुला रखा जाएगाइसी को देखते हुए RBI और राज्य सरकारों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि ईद की छुट्टी को 1 अप्रैल या किसी और दिन समायोजित किया जाएगा, ताकि 31 मार्च को बैंक खुले रहें और क्लोजिंग का कार्य बाधित न हो।
आरबीआई का आदेश
RBI द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि –31 मार्च 2025 को सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी बैंक, सहकारी बैंक और ग्रामीण बैंक अपनी शाखाओं को खोले रखें ताकि फाइनेंशियल इयर्स की समाप्ति के पहले ऐसे ही प्रकार के बैंकिंग संबंधित प्रक्रिया पुरी की जा सके इसके (Bank Holiday) साथ ही बैंक कर्मचारियों को इस विशेष दिन काम करने का एक्स्ट्रा पैसा भी दिया जाएगा।
ग्राहकों के लिए क्या फायदे?
लेन-देन की अंतिम तारीख से पहले कार्य पूरे कर सकेंगे।
कर संबंधी भुगतान बिना किसी देरी के निपटा सकेंगे।
वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग में आसानी होगी।