कोल्ड ड्रिंक सेक्टर में अंबानी का धमाका, गर्मी में कौन होगा राजा?

Sudha Verma
3 Min Read
Ambani's blast in the cold drink sector, who will be king in the summer

कोल्ड ड्रिंक सेक्टर में अंबानी का धमाका: गर्मी का मौसम गर्मी का मौसम धीरे धीरे शुरू हो रहा है, जिससे मार्केट में कोल्डड्रिंक की डिमांड बढ़ रही है. इसी को देखते हुए कोल्ड ड्रिंक कंपनियों द्वारा ग्राहकों को अपनी तरफ लुभाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाया जा रहा है. कोई कंपनी शुगर फ्री उत्पादन लॉन्च कर रही है, तो कोई सस्ते दाम में अपने कोल्ड ड्रिंक मार्केट में ला रही है और इसी को देखते हुए रिलायंस कंज्यूमर ने भी अपनी कोल्ड ड्रिंक को मार्केट में रीलॉन्च करने का फैसला लिया है, जिसकी वजह से अन्य कंपनियों को कड़ा टक्कर मिल सकता है.

मुख्य रूप से गर्मियों में शुगर फ्री और कम शुगर उपयोग करने वाली कंपनियों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. इन बड़ी बड़ी कंपनियों का मकसद न सिर्फ मार्केट में ग्राहकों को अपनी तरफ करना और अपनी कोल्ड ड्रिंक बेचना है बल्कि ग्राहकों की सेहत का ध्यान रखना भी है.

कम शुगर वाले और शुगर फ्री कोल्ड ड्रिंक की बड़ी मांग

आज के समय की जनरेसन अपनी सेहत का ध्यान रखती है, किसी को देखते हुए इन गोल्डन कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स को उपभोक्ताओं के अनुसार बनाने का निर्णय लिया है. जहाँ आजकल लोग कम शुगर वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग ज्यादातर करते हैं, उसे देखते हुए कोल्ड ड्रिंक कंपनियां कई शुगर फ्री प्रोडक्ट्स मार्केट में लाई है. ज्यादातर शुगर फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अर्बन क्षेत्रों में किया जाता है.

इसे भी पढ़ें: सरकार ने दी 50 लाख रुपए तक की मदद, छोटे व्यापारियों के लिए सुनहरा अवसर

अंबानी की कोल्ड ड्रिंक में दी कोका कोला और पेप्सी को कड़ी टक्कर

अंबानी की रिलायंस कंज्यूमर भारतीय कोल्ड ड्रिंक मार्केट में अपनी कोल्ड ड्रिंक और रिलांच कर रही है जिसका नाम है कैम्पा. रिलायंस कंज्युमर अपने प्रॉडक्ट को जल्द ही ₹10 में लॉन्च करेगी इसके अलावा कहा जा रहा है कि कंपनी इसका शुगर फ्री वर्जन भी लाने की फिराक में हैं. रिलायंस द्वारा इस कोल्ड ड्रिंक को ₹10 में 200 मिलीलीटर की क्वांटिटी में लॉन्च करेगी, जिससे कोका कोला और पेप्सी को कड़ी टक्कर मिलेगी. रिलायंस का मार्केट में मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी है और आक्रामक मार्केटिंग नीतियों के कारण अन्य कंपनियों को यह कड़ी टक्कर दे सकती है.

Follow:
Sudha Verma has 4 years of experience in writing Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She has done Polytechnic. She loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment