छात्र 10वीं के बाद करें ये 5 शार्ट टर्म कोर्सेस: 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 मार्च 2025 को समाप्त हो गयी है और अब छात्र इसके रिज़ल्ट का इंतजार कर रहे हैं. अभी कॉलेजों ओर स्कूलों में ऐडमिशन शुरू नहीं किए गए हैं. इसलिए छात्रों के पास काफी समय बचा हुआ है, लेकिन उन्हें नहीं समझ में आता है कि उन्हें इस समय क्या करना चाहिए.
छात्र इन 2 से 3 महीनों में कोई अच्छा सा कोर्स सीख सकते हैं और अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ा सकते हैं, तो आइये हम आपको कुछ ऐसे कोर्सेज के बारे में बताएंगे जिसे 10वीं के बाद करके आप अच्छी नौकरी के अवसर ढूंढ सकते हैं और इससे आपको भविष्य में भी फायदा मिलेगा.
ग्राफिक्स डिजाइन
जो छात्र ग्राफिक्स में इंटरेस्टेड हैं वे ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग और 3D एनीमेशन कोर्स को कर सकते हैं. जिसकी डिमांड आज के समय में काफी ज्यादा है और इससे आपको नौकरी के अच्छे अवसर मिलेंगे. इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने से 18 महीने की होती है.
मार्केटिंग से जुड़े करें ये कोर्स
- सोशल मीडिया मार्केटिंग डिप्लोमा कोर्स काफी ज्यादा ट्रेनिंग में है और इसमें सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज के ड्यूरेशन 6 महीने से 1 साल की होती है.
- इन दिनों डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की डिमांड काफी ज्यादा है. छात्र दसवीं के शॉर्ट टर्म डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को कर सकते हैं, जिससे उन्हें मार्केटिंग से जुड़ी नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी मिली थी. इस कोर्स के ड्यूरेशन 3 महीने से लेकर 2 साल की होती है.
इसे भी पढ़ें: CUET UG परीक्षा पर बड़ी अपडेट, परीक्षा पैटर्न में हो सकता है बदलाव, जानें सभी डिटेल्स
कंप्यूटर और आईटी में इंट्रेस्टेड छात्र करें ये कोर्स
- अगर आप कंप्यूटर और आईटी सेक्टर में इंट्रेस्टेड है तो आप दसवीं के बाद प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोर्स को कर सकते हैं. उम्मीदवार दसवीं के बाद PHP, Java, SQL, C++ जैसे शॉर्ट टर्म कोर्स को कर सकते हैं, जिसकी ड्यूरेशन 3 से 6 महीने की होती है.
- उम्मीदवार दसवीं के बाद साइबर सिक्योरिटी इससे जुड़े कोर्सेज को कर सकते हैं इसकी ड्यूरेशन 12 हफ्ते से 14 हफ्ते की होती है. इस कोर्स में ऑनलाइन खतरे, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर, नेटवर्क प्रोटोकॉल्स और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स से संबंधित चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है.