Typing Speed Kaise Badhaye: आज के इस आर्टिकल में हम आपको टाइपिंग स्पीड बढ़ाने से सम्बंधित कुछ टिप्स के बारे में बताएँगे जिससे आपकी टाइपिंग स्पीड जरूर इम्प्रूव होगी इसलिए आर्टिकल Typing Speed Kaise Badhaye को अंत तक जरूर पढ़ें.
टाइपिंग सीखने का बेसिक प्रोसेस क्या है?
टाइपिंग को सीखने का एक प्रोसेसर होता है अगर आप उस प्रोसेसर से टाइपिंग सीखते हैं तो आपकी टाइपिंग स्पीड 100% बढ़ेगी.
सबसे पहले तो आपको टाइपिंग करते वक्त ये ध्यान देना है कि आपकी फिंगर हमेशा होम रो पर होनी चाहिए कीबोर्ड में ऊपरवाली रो को अपर रो बोला जाता है, बीच वाली रो को होम रो बोला जाता है और नीचे वाली रो को बॉटम रो बोला जाता है.
टाइपिंग करते वक्त आपकी उँगलियाँ हमेशा होम रो पर ही होनी चाहिए.
इस चित्र में दिखाए अनुसार आपको अपनी उंगलियों से कीबोर्ड में बटन प्रेस करने हैं.
टाइपिंग के लिए बेस्ट प्रैक्टिस सेंटेंस क्या है?
जब आप कीबोर्ड में टाइपिंग सीख लेंगे तो आपको ‘THE QUICK BROWN FOX JUMPS OVER THE LAZY DOG’ इस सेंटेंस की प्रैक्टिस करनी है क्योंकि इसमें इंग्लिश के सभी अल्फाबेट आते है.
केवल यही सेंटेंस डेली 30 मिनट आपको 10 दिन तक कीबोर्ड पर प्रैक्टिस करना है अगर इस सेन्टेन्स को 10 दिन तक प्रैक्टिस कर लेते हो तो आपको कौन सी ऊँगली से कौन सा बटन प्रेस होता है आपको याद हो जाएगा.
टाइपिंग स्पीड बढाने के नियम
- कीबोर्ड में टाइपिंग को अच्छे से सीखना है.
- रेगुलर प्रैक्टिस करनी है.
- ऑनलाइन/टाइपिंग मास्टर/एमएस वर्ड में कर सकते है
- आप गेम वाली टाइपिंग में प्रैक्टिस कर सकते हो.
- आपको एक गोल सेट करके टाइपिंग करना है.
- टाइपिंग सीखते समय धैर्य बनाये रखें
1. कीबोर्ड में टाइपिंग को अच्छे से सीखना है.
सबसे पहले आप अपने कीबोर्ड को अच्छे तरीके से जाने कि कौन सा बटन कहाँ पर है क्योंकि जब तक आपको कीबोर्ड के बारे में अच्छे तरीके से जानकारी नहीं होगी तब तक आपको कीस ढूंढने में परेशानी होगी.
ऐसे में आपका समय बेकार जाएगा और आपकी टाइपिंग स्पीड भी नहीं बढ़ेगी तो अगर आपको अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाना है तो आपको कीबोर्ड को अच्छे से समझना है कि कीबोर्ड का कौनसा बटन कहाँ पर है ये आपके माइंड में सेट होना चाहिए.
आपको बटन को दबाते समय रो विशेष ध्यान देना है यानी कि आप किस अंगुली से कौन सा बटन दबा रहे हैं ये आपको अपने दिमाग में बैठाना है क्योंकि कहने को तो हमारी अंगुलियां टाइप करती है लेकिन वास्तव में हम अपने दिमाग से टाइपिंग करते हैं.
हाथों की पोजिशन सही रखे.
काफी लोग ऐसे हैं जो पूरे हाथ को टेबल पर आराम से रखकर की टाइपिंग करते हैं किन्तु आपको ऐसी गलती नहीं करनी है काफी लोग ऐसे भी पूरी तरीके से हाँथ उठा करक टाइपिंग करते हैं तो ऐसा भी नहीं करना है काफी लोग तो ऐसे है कि केवल एक ही हाथ से ज्यादा टाइपिंग करते हैं तो ऐसा आपको नहीं करना है.
आपको आपने हाथों को थोड़ा सा उठा करके ही टाइपिंग करनी है.
टाइपिंग करते वक्त सही पोज़ीशन में बैठें.
टाइपिंग करते समय आपको 90 डिग्री पर सीधा बैठ करके टाइपिंग करना होता है कोशिस करे कि टाइपिंग करते समय हमेशा स्टूल का प्रयोग करें या फिर ऐसी चेयर का प्रयोग करें जो बिल्कुल स्टेट हो जिससे आप एकदम सीधे बैठ सकें.
2.रेगुलर प्रैक्टिस करनी है.
अगर आप अपनी टाइपिंग स्पीड फास्ट करना चाहते हो और बिना कीबोर्ड में देखें टाइपिंग करना चाहते हो तो आपको ज्यादा से ज्यादा अपनी प्रैक्टिस करनी है.
प्रैक्टिस के लिए आप कोई भी एक समय निर्धारित कर लीजिये रोजाना आपको उसी समय पर आधे से 1 घंटे की प्रैक्टिस करनी है इसके लिए आप कोई किताब सामने रख लीजिए और उसे देख कर टाइपिंग कीजिये.
3.एक गोल सेट करके टाइपिंग करें.
आप जब भी टाइपिंग करें तो अपना एक गोल सेट कर लें कि आने वाले 10 दिन में मुझे 30 की स्पीड करनी है तो करनी है जिसके लिए आपको पूरी मेहनत करनी होगी इस प्रकार आप अपनी टाइपिंग स्पीड फ़ास्ट कर पाएंगे.
4.ऑनलाइन/टाइपिंग मास्टर/एमएस वर्ड में कर सकते है.
मार्केट में कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर है, कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म हैं जिनका इस्तेमाल करके आप वहाँ पर प्रैक्टिस कर सकते हैं.
अगर आप सॉफ्टवेयर नहीं डाउनलोड करना चाहें आप सीधा गूगल में टाइपिंग प्रैक्टिस टाइप कीजिए बहुत सारी वेबसाइट आ जाएगी आप उन पर जाके ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते हैं.
Read also: Web Developer kaise bane
5.गेम वाली टाइपिंग में प्रैक्टिस कर सकते हैं.
आजकल टाइपिंग वाली बहुत सारी गेम्स आती है आप उन पर प्रैक्टिस करें इस इंट्रेस्टिंग तरीके से आप बोर नहीं होंगे इसके अलावा टाइपिंग के बहुत सारे सॉफ्टवेर आते हैं जैसे कि टाइपिंग मास्टर और भी बहुत सारे सॉफ्टवेयर है जिनमें आप टाइपिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं.
6.टाइपिंग सीखते समय धैर्य बनाये रखें.
लगातार टाइपिंग का अभ्यास करते रहिए आपको प्रैक्टिस छोड़नी नहीं है आपको पेसेंस और कंसिस्टेंसी के साथ टाइपिंग सीखनी होगी तभी आप अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ा पाएंगे.
उम्मीद है की आपको आज का हमारा आर्टिकल Typing Speed Kaise Badhaye पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानना चाहते है तो हमें कमेन्ट कर सकते है.