JEE Mains Session-2 Correction: जेईई ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन्स परीक्षा सेशन 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2025 को समाप्त हो चुकी है और अब एनटीए द्वारा करेक्शन पोर्टल को ओपन किया जाएगा. उम्मीदवार 27 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 रात 11:50 तक अपने एप्लिकेशन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे.
एनटीए द्वारा जेईई के आवेदन फार्म में संशोधन करने के लिए नियम निर्धारित किए गए हैं. उम्मीदवारों को इन नियमों का पालन करना होगा, कुछ डिटेल्स में संशोधन की अनुमति नहीं होगी. उम्मीदवार एनटीए द्वारा उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डीटेल्स को सत्यापित करने की सलाह भी दी गई है. अगर आवेदन पत्र में कोई सुधार करना है तो इसके लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा. उम्मीदवार निर्धारित तिथि से ही अपने फार्म में संशोधन कर लें कि इससे फॉर्म में करेक्शन के लिए दूसरा अवसर नहीं मिलेगा.
अप्रैल में आयोजित होगी परीक्षा
जेईई मेन्स एग्जाम सेशन-1 दोनों पेपर के रिज़ल्ट जारी हो चुके हैं और अब सेशन-2 परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी, जिन उम्मीदवारों ने से सन वन के लिए आवेदन किया है. वे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके सेशन-2 के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके अलावा नए उम्मीदवार को नया रजिस्ट्रेशन करना होगा.
फॉर्म में संशोधन के समय छात्र रखें इन बातों का ध्यान
- जेईई मेन्स परीक्षा सेशन-1 और सेशन-2 के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को कोर्स पेपर, प्रश्नपत्र माध्यम, स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी, परीक्षा शहर, दसवीं और बारहवीं मार्कशीट, जेंडर, कैटेगरी, फीस पेमेंट में सुधार की अनुमति होगी हालांकि इन क्षेत्रों में सुधार के लिए शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.
- ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डिटेल और फोटोग्राफ में बदलाव की अनुमति नहीं होगी.
- उम्मीदवार का नाम, माता का नाम और पिता का नाम इनमें से से किसी एक में बदलाव की अनुमति होगी.
- जेईई मेन्स सेशन 2 में आवेदन करने वाले नए उम्मीदवारों को कक्षा दसवीं और बारहवीं के दस्तावेज, स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी, जेंडर, कैटेगरी, सब कैटेगरी, जन्म तिथि, सिग्नेचर और पेपर में बदलाव करने की अनुमति होगी.
- वर्तमान पते और अस्थाई पते के आधार पर उम्मीदवारों को एग्जामिनेशन सिटी सेलेक्शन और परीक्षा के माध्यम में बदलाव करने की अनुमति होगी.