हमारे देश की सुरक्षा के लिए तीन सेनाओं का गठन किया गया है थल सेना यानी आर्मी, जल सेना यानी नेवी और वायुसेना यानी एयरफोर्स आज के इस आर्टिकल में हम एयरफोर्स के बारे में जानकारी देने वाले है इसलिए आर्टिकल “एयरफोर्स में कैसे जाएँ” को अंत तक जरूर पढ़ें.
अगर आप एयरफोर्स में जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको डिसाइड करना होगा कि आप कौन सी रैंक/पोस्ट के लिए जाना चाहते हैं क्योंकि इसमें दो प्रकार की पोस्ट होती है-
- कमिशंड पोस्ट
- नॉन कमिशंड पोस्ट
एयरफोर्स में जाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
- उम्मीदवार की उम्र 16 से 20 साल के बीच होनी चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवार की न्यूमतम हाईट 152.5 सेमी होनी चाहिए.
- महिला उम्मीदवार की न्यूमतम हाईट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
एयरफोर्स नॉन कमिशंड पोस्ट क्या है?
नॉन कमिशंड पोस्ट में बेसिकली दो ग्रुप होते है ग्रूप X और ग्रूप Y दोनों में से किसी में भी जाने के लिए उम्मीदवार का अविवाहित होना आवश्यक है.
1.नॉन कमिशंड पोस्ट (ग्रूप X)
इसको टेक्निकल ग्रुप बोलते हैं इसके लिए उम्मीदवार को PCM सब्जेक्ट के साथ 12th मिनिमम 50% मार्क्स के साथ पास करनी होगी इंग्लिश सब्जेक्ट में अलग से 50% मार्क्स होना आवश्यक है.
2.नॉन कमिशंड पोस्ट (ग्रूप Y)
यह नॉन टेक्निकल ग्रुप होता है इसमें 12th में किसी भी स्ट्रीम में आपके 50% मार्क्स होने चाहिए और इंग्लिश में अलग से 50% मार्क्स होनी चाहिए.
नॉन कमिशंड पोस्ट के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?
- एयरफोर्स में जाने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना पड़ेगा.
- उसके बाद आपका रिटर्न एग्जाम होता है.
- उसके बाद आपको फिजिकल टेस्ट देना होगा.
- फिर मेडिकल टेस्ट होगा.
- इसके बाद आपका डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा.
- अगर ये सब कुछ सही रहा और मेरिट में आपका नाम आया तो आपका सेलेक्शन हो जायेगा.
एयरफोर्स नॉन कमिशंड पोस्ट लिखित परीक्षा
सबसे पहले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होती है जो ग्रुप X और ग्रुप Y के लिए अलग अलग होती है.
ग्रुप X एग्जाम
इसमें मैथ्स से 25 क्वेश्चन्स, फिजिक्स से 25 क्वेश्चन और इंग्लिश से 20 क्वेश्चन्स आते हैं इसमें टोटल 70 क्वेश्चन होते हैं और 60 मिनट का टाइम मिलता है इसमें 0.25 की नेगेटिव मार्किंग भी होती है.
ग्रुप Y एग्जाम
इसमें इंग्लिश से 20 क्वेश्चन और रीज़निंग, अर्थमैटिक मैथ, जनरल अवेयरनेस से 30 क्वेश्चन आते हैं इसमें टोटल 50 क्वेश्चन्स होते हैं इसके लिए आपको 45 मिनट का टाइम मिलता है इसमें 0.25 की नेगेटिव मार्किंग भी होती है.
फिजिकल टेस्ट
अगर आपका रिटन एग्जाम क्लियर हो जाता हैं तो उसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट होता है इसमें पुरुष उम्मीदवार को 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर रनिंग करनी होती है 1 मिनट में 20 स्क्वाड (उठक बैठक) करने होते है और 1 मिनट में 10 पुश-अस्प करने होते है.
महिला उम्मीदवार को 8 मिनिट में 1.6 किलोमीटर दौड़ना होता है इसके अलावा 1 मिनट में 15 स्क्वॉड्स करने होते है और 1.5 मिनट में 10 सीट-अप करने होते हैं.
मेडिकल टेस्ट
फिजिकल टेस्ट क्लियर करने के बाद आपका मेडिकल टेस्ट होता है इसमें आपको हाईट मापी जाती है पूरे शरीर को चेक किया जाता है कि कहीं आपको कोई प्रॉब्लम तो नहीं है.
एयरफोर्स कमिशंड पोस्ट क्या है?
कमिशंड पोस्ट अर्थात ऑफिसर रैंक पर जाने के लिए बेस्ट तरीका एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी है NDA का हर 1 साल में 2 बार एग्जाम होता है जिसके लिए 12th में PCM सब्जेक्ट होने आवश्यक हैं.
Read also: NDA ki taiyari kaise kare:
एयरफोर्स में सैलरी कितनी होती है?
नॉन कमिशंड पोस्ट के लिए आपकी स्टार्टिंग सैलरी 33,000 से लेकर ₹36,000 तक हो सकती है और अगर आप कमिशंड पोस्ट पर जाते हैं तो इसमें आपकी सैलरी ₹56,000 होती है जैसे जैसे आपको सर्विस में टाइम ड्यूरेशन बढ़ता जाएगा वैसे वैसे आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी इसके अलावा आपको सरकार द्वारा कई सारी सुविधाएं भी मिलती है.
उम्मीद है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल “एयरफोर्स में कैसे जाएँ” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानना चाहते है तो हमें कमेन्ट कर सकते है.