Gaming Smartphones under 30000: तगड़े और फ़ास्ट प्रोसेसर के साथ बेहतरीन गेमिंग का अनुभव ले

Mariyam khan
3 Min Read
Gaming Smartphones under 30000

Gaming Smartphones under 30000: अगर आप एक गेमर है तो आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन की तलाश होगी। आज कल गेमर को ऐसे स्मार्टफोन चाहिए होता है

जिसमें दमदार परफॉर्मेंस मिल रहा हो, रिफ्रेश रेट भी हाई और डिस्प्ले भी स्मूथ स्क्रॉलिंग के साथ कूलिंग एफिशिएंट हो, फास्ट प्रोसेसर होने से गेम के बीच में अटकेगा नहीं और ग्राफिक्स विसुअलस भी जबरदस्त होने चाहिए। इस जबरदस्त स्मार्टफोन खरीदने के लिए अब आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है 30,000 के अंदर बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन की लिस्ट नीचे दी गई है।

Gaming Smartphones under 30000

Poco X7 Pro

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 चिपसेट पर दिया गया है ताकि गेम प्ले स्मूथ चले और 6.67 इंच ऐमोल्ड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है ताकि आपको गेम का रिस्पांस बेहतर मिल सके 6550mAh की बैटरी दी गई है जो गेम खेलने में जल्दी खत्म नहीं होगी।

Redmi Note 14 Pro+

स्नैपड्रैगन 7s gen3 चिपसेट पर बनाया गया 6.67 इंच ऐमोल्ड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है 6200mAh की बैटरी दी गई है यह बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ इसमें गेम खेलने का अनुभव भी तगड़ा मिलेगा।

iQOO Z9s Pro

इसका प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 7 Gen 3 चिपसेट पर दिया गया है जिसमें 6.7 इंच का ऐमोल्ड डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है इसके GPU 720 एड्रेनो की वजह से इसमें गेम बहुत तगड़े चलते हैं।

Read also: Realme C65 Best Features Smartphone: कम कीमत में दमदार परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन जिसके साथ 5000mAh बैटरी भी है

OnePlus Nord 4

 इसमें एनहांस जीपीओ ऑप्टिमाइजेशन की वजह से गेमिंग के लिए यह बेहतरीन फोन माना जाता है इसमें कॉल कमीशन स्नैपड्रैगन 7 प्लस gen3 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है 6.74 इंच का ऐमोल्ड डिस्प्ले जिसका रेजोल्यूशन 1.5k है इसका रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है जिसकी वजह से गेम खेलने पर जल्दी बैटरी खत्म होने का कोई डर नहीं है।

गेम के लिए कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट रहेगा?

सभी गेमिंग 5G स्मार्टफोन की लिस्ट ऊपर दी गई है हमने आपको यह सब स्मार्टफोन के फीचर्स बता दिए हैं, इनके फीचर्स के अनुसार अलग-अलग कीमत भी है हालांकि यह सभी स्मार्टफोन 30,000 रुपए के अंदर ही मिलते है। स्मार्टफोन को खरीदने से पहले इसकी कीमत चेक कर लें, इसे ऑनलाइन या रिटेल स्टोर से खरीद सकते है।

Follow:
I aim to write about education, Job vacancy, entertainment and more. my focus remains on writing informative and also relatable and trustworthy. authenticity and building a lasting connection with readers. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment