आज के इस आर्टिकल में हम आपको SSC की तैयारी से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल “SSC क्या होता है, SSC में कितने प्रकार के एग्जाम और पोस्ट होते है?” को अंत तक जरूर पढ़ें.
SSC का फुल फॉर्म क्या होता है?
SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commission (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) होता है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं.
SSC क्या है?
यह एक आयोग है जोकि कर्मचारियों की भर्ती करता है इसका गठन 4 नवंबर 1975 को भारत सरकार द्वारा किया गया था यह हर लेवल की शैक्षिक योग्यता के हिसाब से एग्जाम आयोजित करती है.
SSC कितने प्रकार के एग्जाम करवाती है?
SSC वर्ष में 8 तरह के एग्जाम करवाती है जोकि इस प्रकार है-
- MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ)
- CHSL (कंबाइंड हाइयर सेकन्डरी लेवल)
- CGL (कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल)
- SSC स्टेनोग्राफर
- SSC GD कॉन्स्टेबल
- CPO (सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन)
- JE (जूनियर इंजीनियर)
- JHT (जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर)
SSC MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ)
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न पदों जैसे- जमादार, चौकीदार, माली आदि की भर्ती के लिए MTS परीक्षा आयोजित की जाती है जिसके लिए उम्मीदवार 10th पास होना चाहिए.
इसे गैर तकनीकी परीक्षा के रूप में भी जाना जाता है MTS कर्मचारी नौकरशाही का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है जो महत्वपूर्ण विभागों के दैनिक कार्यों को करने के लिए नियुक्त किये जाते है.
SSC CHSL (कंबाइंड हाइयर सेकन्डरी लेवल)
हर साल SSC भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों में विभिन्न पदों को भरने के लिए CHSL एग्जाम को आयोजित करती है जिसके लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 12th पास होनी चाहिए SSC CHSL के अंतर्गत चार तरह के पोस्ट आते हैं.
- डेटा एंट्री ऑपरेटर
- लोअर डिविजन क्लर्क
- पोस्टल असिस्टेंट या सोर्टिंग असिस्टेंट
- कोर्ट क्लर्क
SSC CGL (कम्बाइंड ग्रैजुएट लेवल)
हर साल कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार में विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों में मौजूद ग्रुप ई नॉनटेक्निकल और ग्रुप सी नॉन गैजेटेड पदों को भरने के लिए CGL एग्जाम आयोजित करता है जिसके लिए उम्मीदवार की न्यूमतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन पास रखी गयी है.
यह परीक्षा पास करके आप आयकर, उत्पाद शुल्क, सीबीआई, डाक, नारकोटिक्स इत्यादि जैसे विभिन्न केंद्रीय सरकार के विभागों में एक इंस्पेक्टर, एग्जामिनर या असिस्टेंट बन सकते हैं.
SSC स्टोनोग्राफर
SSC स्टेनोग्राफर का जॉब बहुत ही प्रतिष्ठित होती है इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार को सॉर्ट हैण्ड आना चाहिए और किसी भी स्ट्रीम में 12th पास होना चाहिए.
स्टेनोग्राफर का काम हाई कोर्ट, मंत्रालयों, सरकारी संस्थाओं आदि कई जगहों पर अपने अधिकारियों द्वारा किए गए बातचीत को नोट्स पैड में रखना और फिर उसको टाइप करके उसका डेटा सेव रखना आदि काम होता है.
SSC GD (जनरल ड्यूटी) कॉन्स्टेबल
इस एग्जाम का आयोजन स्टाफ सेलेक्शन कमिशन द्वारा किया जाता है इस एग्जाम में बैठने के लिए 10th पास होना आवश्यक है इसके माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP), केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) आदि में जनरल ड्यूटी राइफल मैन के पदों पर भर्ती की जाती है.
SSC CPO (सेन्ट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन)
यदि आप पुलिस फोर्स में जाना चाहते हैं तो SSC द्वारा आयोजित CPO एग्जाम को पास करके जा सकते हैं इस एग्जाम में बैठने के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है जिसे पास करने के बाद आप सब इन्स्पेक्टर या असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बन सकते हैं.
SSC JE (जूनियर इंजीनियर)
SSC द्वारा भारत सरकार के तहत आने वाले विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों एवं संगठनों में विभिन्न तकनीकी खाली पदों को भरने के लिए SSC JE एग्जाम का आयोजन किया जाता है.
यह एक तकनीकी परीक्षा है जिसके लिए आपके पास (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल) इंजीनरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए.
SSC JHT (जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर)
JHT, SSC द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है जो प्रत्येक वर्ष भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों में अनुवादकों के खाली पदों को भरने के लिए आयोजित की जाती है इसके लिए उम्मीदवार के पास हिंदी या अंग्रेजी भाषा में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए.
जूनियर ट्रांसलेटर बनने के लिए आपका किसी भी विषय (हिंदी या इंग्लिश) में पोस्ट ग्रैजुएशन और साथ में आपके पास ऐकैडेमिक में हिंदी या अंग्रेजी में से कोई विषय होना चाहिए.
SSC एग्जाम क्वालिफाइ करने के बाद पोस्ट कौन सी मिलती है?
- असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर
- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
- इंस्पेक्टर (एग्जामिनर)
- असिस्टेंट
- सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर
- प्रिवेंटिव ऑफिसर इंस्पेक्टर
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
- असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर
- डिविजनल अकाउंटेंट
- पोस्टल इंस्पेक्टर
- स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर
- ऑडिटर आदि
Read also: ITBP kaise join kare:
SSC के द्वारा आप किस किस डिपार्टमेंट में जा सकते हैं?
- इन्कम टैक्स डिपार्ट्मेन्ट
- सीबीआई
- इन्टेलिजेन्स ब्यूरो
- मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे
- सीएजी
- इलेक्शन कमीशन
- मिनिस्ट्री ऑफ पार्लियामेंट्री अफेयर्स
- सेंट्रल सेक्रेटेरिएट
- इंडियन फॉरेन सर्विस
- सेंट्रल सेक्रेटेरिएट
- CWPRS आदि
उम्मीद है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल “SSC क्या होता है, SSC में कितने प्रकार के एग्जाम और पोस्ट होते है?” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानना चाहते है तो हमें कमेन्ट कर सकते है.