OnePlus Ace 3V Best Design Phone: यह स्मार्टफोन इतनी जल्दी अपने दमदार फीचर्स से लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर लेता हैं की आज कल यह फ़ोन चर्चा में चल रहा है इसमें मिल रहा हैं 200 मेगापिक्सेल का बेहतरीन कैमरा और 6000mAh वाली तगड़ी बैटरी भी आइये जाने इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारे में।
OnePlus Ace 3V फोन के फीचर्स
डिस्प्ले : 6.74 इंच का मज़बूत डिस्प्ले दिया गया हैं जिसका रेजोल्यूशन 1240×2772 पिक्सल के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया हैं।
कैमरा : 200 मेगापिक्सेल + 28 मेगापिक्सेल + 13 मेगापिक्सेल का बेहतरीन ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी कैमरा 43 मेगापिक्सेल का दिया गया है।
मेमोरी : 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दिया गया है।
प्रोसेसर : स्नेपड्रैगन 7+ Gen 3 ऑकटा कोर 2.8 GHz प्रोसेसर दिया जाएगा जो बेहतरीन परफॉरमेंस देगा।
बैटरी : 6000mAh की पावरफुल बैटरी लाइफ दी गई है जिसमे 145 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
Read also: Samsung Galaxy S24 Ultra: पावरफुल परफॉरमेंस के साथ तगड़े डिस्काउंट पर ख़रीदे सैमसंग का यह स्मार्टफोन
OnePlus Ace 3V Best Design Phone
इसका पंच होल 6.74 इंच डिस्प्ले बेहरतरीन लुक देता हैं इसमें 8.5 mm मोटाई डी गयी हैं इस वजह से या बहुत ज़दा मोटा नहीं दिखता है। मैट ब्लैक और मैट ब्लू कलर का फ़ोन जो 200 ग्राम वेट पर बना हैं हल्का सा फ़ोन पकड़ने में भी आसान रहता हैं।
नोट-
हम आपको बता दे की इसके फीचर्स और कीमत के बारे में अभी ऑफिशल रूप से नहीं बताए गए हैं इसके फीचर्स और कीमत ऑफिशियल रूप से आपको लॉन्च के समय ही बताए जाएंगे।