RSMSSB Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के अलग अलग विभाग में संविदा पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च 2025 से शुरू होगी और 17 अप्रैल 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
आरएसएमएसएसबी भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और टैबलेट बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. ये परीक्षा 2 जून से 13 जून तक करवाई जाएगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क भी जमा करना होगा.
पद का नाम और पदों की संख्या
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में लिए- 8256 पद
मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के लिए- 5114 पद
आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर होगी.
शैक्षणिक योग्यता
आरएसएमएसएसबी भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित डिग्री होनी आवश्यक है. जैसे- नर्स के लिए डिग्री या डिप्लोमा, मेडिकल लैब टेक्नीशियन के लिए मेडिकल लैब टेक्नीशियन की डिग्री होना आवश्यक है. योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये का भुगतान करना होगा, वहीं एससी / एसटी पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. दोनों चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों फाइनल लिस्ट में शामिल किया जाएगा.
लिखित परीक्षा
इस की परीक्षा में सभी प्रश्न एमसीक्यू बेस्ट होंगे और परीक्षा का समय 2 घंटे 30 मिनट का होगा और प्रश्नों की संख्या 50 होगी. प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा और -1 की नेगेटिव मार्किंग भी होगी, इसमें पास होने के लिए उम्मीदवारों को 40% मार्क्स लाना होगा.
परीक्षा कब आयोजित होगी?
आरएसएमएसएसबी भर्ती 2025 के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा 2 जून 2025 से 13 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन?
- सबसे आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर भर्ती लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें.
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेबसाइट पर पुन लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें.
- सबमिट करें और इसकी एक फोटोकॉपी निकाल लें.
वेतन
आरएसएमएसएसबी भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 के अनुसार 21,700 रुपये से 69,100 रुपए के लगभग प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.