Indian Army Bharti 2025: भारतीय सेना द्वारा एनसीसी कैडेट को सीधा लेफ्टिनेंट बनाने का मौका दिया जा रहा है. जी हाँ इंडियन आर्मी द्वारा एनसीसी स्पेशल एंट्री 2025 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इसमें टोटल 76 पदों पर भर्तियां निकाली गयी है.
इंडियन आर्मी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है, इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च तक निर्धारित है. जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं वे इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
पात्रता मानदंड
इंडियन आर्मी द्वारा जारी एनसीसी स्पेशल एंट्री की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रैजुएशन की डिग्री कम से कम 50% मार्क्स के साथ होना अनिवार्य है. इसके अलावा एनसीसी की ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा में कम से कम ‘बी’ ग्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
इंडियन आर्मी द्वारा जारी इस भर्ती के लिए अविवाहित महिलाएं और पुरुष आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
आयुसीमा
इंडियन आर्मी की इस भर्ती में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 19 साल और अधिकतम 25 साल निर्धारित की गई है. उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
चयन प्रक्रिया
इसकी चयन प्रक्रिया में सबसे पहले शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी, उसके बाद एसएसबी, मेडिकल मेडिकल टेस्ट होगा, उसके बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर जॉइनिंग लेटर जारी किया जाएगा.
जॉइनिंग के बाद ट्रेनिंग का समय
जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए चयनित किया जाएगा उन्हें सबसे पहले 49 सप्ताह (अक्टूबर 2025 में शुरू) की ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 56,100 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
NCC 58th Special Entry Notification: भर्ती डिटेल्स
एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के द्वारा एनसीसी कैडेटों को इंडियन आर्मी में शामिल होने का मौका मिलेगा, इसके साथ ही उन्हें ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सीधे लेफ्टिनेंट की पोस्ट पर नियुक्ति भी दी जाएगी. यहाँ पर एनसीसी एंट्री (58 अक्टूबर 2025) पुरुष के लिए 70 भर्तियां जारी की गई है. वहीं स्पेशल एंट्री (58 अक्टूबर 2025) महिला के लिए 06 भर्तियां निकाली गई तो इस तरह से इसमें टोटल 76 भर्तियां है.
आवेदन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने के बाद इसकी एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, चयनित उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाए.
वेतन
इस भर्ती के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को सालाना लगभग 17 से 18 लाख रुपए के लगभग सैलरी मिलेगी.