RUHS Medical Officer Recruitment 2025: राजस्थान विश्वविद्यालय स्वास्थ्य विज्ञान द्वारा मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसमें टोटल 1480 भर्तियां जारी की गई है. पहले सितंबर 2024 में इसके लिए भर्तियां जारी की गई थी लेकिन फिर इसे रोक दिया गया था बाद में पदों की संख्या अपने वृद्धि की गई और अब ये भर्ती फिर से निकाली गई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.ruhsraj.org पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
आरयूएचएस मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2025 में आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2025 तक है. जिन उम्मीदवारों का आवेदन फॉर्म भरने में किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो जाती है तो फॉर्म में संशोधन 25 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक किया जाएगा, तो आइये आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती के संबंध में सभी महत्वपूर्ण विवरण देता है.
पद का नाम
मेडिकल ऑफिसर
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 1480
आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 22 साल और अधिकतम 45 साल निर्धारित की गई है और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलेंगी.
शैक्षणिक योग्यता
आरयूएचएस मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा राजस्थान मेडिकल काउंसलिंग के रजिस्टर्ड कैंडिडेट इस भर्ती में आवेदन के लिए पात्र हैं, साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखि हिंदी का व्यवहारिक ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है. योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
आवेदन शुल्क
आरयूएचएस मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 5000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2500 रुपये का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, इसकी लिखित परीक्षा 4 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही आरएमसी (Rajasthan Medical Council) का अपलोड करने की प्रक्रिया 5 अप्रैल 2025 से 6 अप्रैल 2025 तक चलेगी.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले राजस्थान विश्वविद्यालय स्वास्थ्य विज्ञान की आधिकारिक वेबसाइट www.ruhsraj.org पर जाएं.
- होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक फाइनल प्रिंट निकाल लें.
वेतन
आरयूएचएस मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को 1 साल तक प्रोबेशन पीरियड (Probation Period) के दौरान 39,300 रुपए प्रतिमाह और मेडिकल भत्ते के रूप में 17,400 रुपये प्रतिमाह जोड़कर टोटल 56,700 रुपये सैलरी दी जाएगी.