UPSC B.Ed 2025 Ragistration: जो उम्मीदवार यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए इच्छुक है उनके लिए महत्वपूर्ण खबर है. जी हाँ परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया कल यानी 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी इसीलिए योग्य उम्मीदवार अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें, जिससे आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए.
जो उम्मीदवार यूपी बीएड में ऐडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा के लिए हाल ही में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था जिसमें कहा गया था कि बैचलर ऑफ एजुकेशन ज्वाइंट एग्जामिनेशन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी और इसमें उम्मीदवार 15 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकेंगे, अंतिम तिथि के बाद किए गए आवेदन फॉर्म स्वीकार्य नहीं होंगे.
उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना है कि वे सभी नियमों और शर्तों को अच्छे से पढ़े, क्योंकि अगर आवेदन करने में कोई भी समस्या होती है तो यूनिवर्सिटी द्वारा आपका आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जाएगा.
UPSC B.Ed 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना आवेदन कर सकते हैं.
- सबसे पहले बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अब होमपेज पर उपलब्ध यूपी बीएड जेईई 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अकाउंट में लॉगिन करें.
- आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें.
- अंत में सबमिट करें और पेज डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट भी अवश्य निकाल लें.
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के संबंध में अभी एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें रजिस्ट्रेशन से जुड़ी डिटेल्स दी गई है और जल्द ही यूनिवर्सिटी की तरफ से डिटेल्स में आधिकारिक सूचना भी जारी की जा सकती है जिसमे परीक्षा पैटर्न, परीक्षा की तिथि, आवेदन शुल्क, मार्किंग स्कीम, काउंसलिंग डिटेल्स और परीक्षा परिणाम तिथि को लेकर डिटेल्स दी जाएगी इसके बारे में जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.