SEBI ने लॉन्च किया “MITRA” डिजिटल प्लेटफॉर्म, निवेशकों को कैसे मिलेगा फायदा

Sudha Verma
3 Min Read
SEBI launches “MITRA” digital platform, how will investors benefit

SEBI ने लॉन्च किया “MITRA” डिजिटल प्लेटफॉर्म: SEBI द्वारा 13 फरवरी 2025 को एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया, जिसका नाम है “MITRA”, ये प्लेटफॉर्म निवेशकों को निष्क्रिय और बिना दावे वाले म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियों का लगा पता लगाने में काफी मददगार साबित होगा.

MITRA का पूरा नाम Mutual Fund Investment Tracking and Retrieval Assistant होता है. SEBI द्वारा निवेशकों की सुरक्षा और हित के लिए फैसले लेती है और अब इसी कड़ी में SEBI द्वारा निष्क्रिय और बिना दावे वाले म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियों का पता लगाने के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है, इससे निवेशकों को अपने भूले हुए निवेश को पहचानने में मदद मिलेगी.

MITRA क्या है और इसका उपयोग कहाँ किया जाता है?

 SEBI अपने मित्रा को निवेशकों की मदद करने के लिए लॉन्च किया है इसकी मदद से निवेशक उन म्यूचुअल फंड को खोज पाएंगे, जिन्हें वो भूल गए हैं. इसके साथ ही यह प्लेटफार्म निवेशकों की केवाईसी समय पर अपडेट करने की जानकारी भी प्रदान करेगा, इसके साथ ही जो निवेशक अपने निवेश पर समय पर ध्यान नहीं रख पाते हैं उनके लिए मददगार होगा.

वैसे तो कई बार कॉन्ट्रैक्ट इन्फॉर्मेशन अपडेट नहीं होने के कारण निवेशकों को अपने निवेश से संबंधित जानकारी नहीं मिल पाती है, ऐसे में ये MITRA प्लैट्फॉर्म निवेशकों की मदद करेगा.

MITRA को क्यों लॉन्च किया गया?

MITRA को लेकर SEBI ने एक सर्कुलर भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि निष्क्रिय पोर्टफोलियों बेहद संवेदनशील होते हैं और इसका इस्तेमाल दो खड़े के लिए किया जाता है, इसलिए SEBI ने निवेशकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस “MITRA” प्लेटफार्म को लॉन्च किया है, जिसकी मदद से निवेशक ने सक्रिय और बिना दावे वाले म्यूचुअल फंड्स और पोर्टफोलियों को पता लगा सकते हैं.

समय-समय पर SEBI द्वारा निवेशकों की सुरक्षा और हित के लिए फैसले लिए जाते हैं और आप इस प्लेटफॉर्म के द्वारा भी निवेशक अपने किसी भूले हुए निवेश को पहचान सकेंगे और वित्तीय योजना को बेहतर बना सकेंगे और ये सुविधा भी SEBI द्वारा ही निवेशकों को दी गई है.

Follow:
Sudha Verma has 4 years of experience in writing Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She has done Polytechnic. She loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment