RPSC Librarian Admit Card 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) लाइब्रेरियन ग्रेड-2 परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड कल जारी कर दिए जाएंगे और इसकी परीक्षा 16 फरवरी 2025 को आयोजित होगी. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है वे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आरपीएससी लाइब्रेरियन भर्ती 2025 के अंतर्गत लाइब्रेरियन के पद पर टोटल 300 भर्तियां की जाएंगी, जो उम्मीदवार आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड-2 की परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे परीक्षा से पहले अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसमें दी गई डिटेल्स को अवश्य चेक कर ले जिससे परीक्षा के दिन कोई समस्या ना हो.
इस दिन आयोजित होगी परीक्षा
आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड 2 भर्ती परीक्षा 16 फरवरी 2025 को आयोजित होगी ये परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 10:12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे सम 4:30 बजे तक चलेगी.
आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि “इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्नपत्र के लिए ओ.एम.आर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्पों को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा”.
परीक्षा पैटर्न क्या है?
आरपीएससी भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे और ये परीक्षा 400 अंकों की होंगी. प्रत्येक पेपर 200 अंक के होंगे. परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा और इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस विशेष प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से 1/3 अंक काटा जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें ऐडमिट कार्ड
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर “RPSC Librarian Bharti Admit Card 2025” के लिंक पर क्लिक करें (डाउनलोड के लिए लिंक कल एक्टिवेट होगी).
- एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- अब आपके सामने स्क्रीन पर आपका ऐडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
- आप इसमें इसमें नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम और अन्य सभी डिटेल्स चेक कर लें और इसको डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें.