MPPSC SSE Admit Card 2025: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है जिन उम्मीदवारों ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन किया था वे एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार के पास ऐडमिट कार्ड होना बहुत आवश्यक है बिना ऐडमिट कार्ड के उम्मीदवार को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी हॉल टिकट में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा का नाम, रोल नम्बर, परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा केंद्र का एड्रेस जैसे सभी गाइडलाइन्स दी होंगी जिसे चेक करना उम्मीदवार के लिए बहुत आवश्यक है.
कैसे डाउनलोड करें ऐडमिट कार्ड?
- सबसे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाएं.
- नोटिफिकेशन के सेक्शन में ऐडमिट कार्ड स्टेट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और वेरिफिकेशन कोड भरकर सबमिट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर आपका ऐडमिट कार्ड ओपन हो जाएंगे.
- उम्मीदवारी इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
इस दिन आयोजित होगी परीक्षा
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा के तहत 158 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इसमें आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी 2025 से लेकर 17 जनवरी 2025 तक चली थी और इसके ऐडमिट कार्ड 12 फरवरी को जारी हो चुके हैं. एमपीपीएससी एसएसई का एग्जाम 16 फरवरी 2025 को आयोजित होगा.
इसके अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू, फिजिकल एबिलिटी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा इसलिए उम्मीदवार नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
हेल्प डेस्क नंबर
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाले राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर उम्मीदवार समाधान के लिए हेल्प डेस्क पर जा सकते हैं. परीक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान परीक्षा के 3 दिन पहले किया जाएगा. अगर उम्मीदवार को किसी प्रकार का कोई प्रश्न हैं, तो वह सुबह 8:30 बजे से शाम 8:30 बजे तक 0755-6720200 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं.