Big decision of the bank: रेपो रेट में कटौती के बाद इस सरकारी बैंक ने बदली FD दरें, जानें नई ब्याज दरें

Sudha Verma
2 Min Read
Big decision of the bank

Big decision of the bank: आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 25 बीपीएस की कटौती की गई है जिसका असर सिर्फ लोन और ईएमआइ पर ही नहीं बल्कि फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर भी हो रहा है. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के इस फैसले पर बैंको ने एफडी की ब्याज की दरों में बदलाव करना शुरू कर दिया है. पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा का बल्क डिपॉजिट की दरों में भी बदलाव किया जा रहा है.

एफडी के लिए 3 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक के लिए इंट्रेस्ट रेट भी प्रभावी हो चुके हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समय समय पर ब्याज दरों में बदलाव होते रहते हैं इसलिए निवेशकों को निवेश करने से पहले बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर या नजदीकी ब्रांच को विजिट करने की राय दी जाती है.

टेन्योर के हिसाब से ब्याज दरें क्या है?

  • 7 से 14 दिन- 5%
  • 15 से 45 दिन- 5%
  • 46 से 90 दिन- 75%
  • 91 से 180 दिन- 75%
  • 181 दिन से लेकर 210 दिन-50%
  • 211 दिन से लेकर 270 दिन- 75%
  • 271 दिन से लेकर 1 साल से कम- 75%
  • 1 साल- 45%
  • 1 साल से अधिक और 15 महीने तक- 85%
  • 15 महीने से अधिक और 2 साल तक- 85%
  • 2 साल से अधिक और 3 साल तक- 50%
  • 3 साल से अधिक और 5 साल तक- 6%
  • 5 साल से अधिक और 10 साल तक- 5%

जानें ग्राहकों को कितना मिल रहा है रिटर्न?

बैंको द्वारा 3 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपये तक का निवेश करने पर 7 दिन से लेकर 10 दिन तक टेन्योर पर कम से कम 5% और अधिकतम 7.45% ब्याज ऑफर स्टे किया जा रहा है वहीं ग्राहकों को सबसे ज्यादा रिटर्न 1 साल के एफडी पर मिल रहा है इस टेन्योर के लिए 5 करोड़ रुपये से 6 करोड़ रुपये तक का निवेश करने पर बैंक द्वारा 7.75% ब्याज ऑफर किया जा रहा हैं.

Follow:
Sudha Verma has 4 years of experience in writing Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She has done Polytechnic. She loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment