NEET UG Exam Changes 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू हो चुकी है और इसके लिए इन्फॉर्मेशन बुलेटिन भी जारी कर दिया गया है और परीक्षा की तारीख भी तय हो चुकी है. मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं.
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च 2025 तक चलेगी. आवेदन प्रक्रिया में करेक्शन के लिए 11 मार्च 2025 तक पोर्टल ओपन रहेगा. इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने टाइप बैंकिंग के लिए नए नियम भी लागू किए हैं और इसमें कई अन्य बदलाव भी किए गए हैं अब टाई ब्रेकिंग के लिए आयु और ऐप्लिकेशन नंबर को वरीयता नहीं दी जाएगी.
नए टाइप ब्रेकिंग नियम क्या है?
अगर दो या दो से अधिक उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा 2025 (NEET UG Exam Changes 2025) में बराबर अंक या पर्सेंटाइल अंक पाते हैं तो जीव विज्ञान में ज्यादा अंक या प्रतिशत प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के एआइआर लिस्ट में वरीयता दी जाएगी, उसके बाद केमिस्ट्री में अधिकतम अंक या प्रतिशत अंक पाने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी, उसके बाद फिजिक्स में उच्च अंक या प्रतिशत अंक पाने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
सभी विषयों में गलत उतरे और सही उत्तरों की संख्या में कम अनुपात वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी, जीव विज्ञान में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या कम अनुपात वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी, उसके बाद केमिस्ट्री में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या में कम अनुपात वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी, लास्ट में फिजिक्स में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या में कम अनुपात वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी.
आवेदन शुल्क कितनी है?
नीट यूजी परीक्षा में आवेदन के लिए भारत के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1700 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं ओबीसी एनसीएल और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को ₹1600 का भुगतान करना होगा, वहीं एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को ₹1000 का भुगतान करना होगा, इसके अलावा भारत के बाहर के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 9500 का भुगतान करना होगा.
एग्जाम की तिथि क्या है?
नीट यूजी 2025 की परीक्षा देश के सभी अलग अलग शहरों में आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा पेन और पेपर मोड में देना होगा.
नीट यूजी की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. पेपर का समय 3 घंटे का होगा, उम्मीदवारों के एग्जाम सिटी स्लिप 26 अप्रैल 2025 को जारी हो जाएगी. वहीं परीक्षा का ऐडमिट कार्ड 1 मई को जारी किया जाएगा, एग्जाम के बाद रिज़ल्ट की घोषणा 14 जून 2025 को होगी.