RRB RPF Constable Exam: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार मोस्ट टेस्ट के जरिए परीक्षा के पैटर्न और प्रश्नों के प्रकार को समझ सकते हैं, जिससे उन्हें काफी मदद मिलेगी और इसका लाभ उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.
आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की तारीख निर्धारित हो चुकी है, और 2 मार्च 2025 से लेकर 20 मार्च 2025 तक ये परीक्षा देशभर के अलग अलग शहरों में करवाई जाएंगी. परीक्षा का ऐडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से लगभग 3 से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा जबकि सिटी स्लिप 10 दिन पहले जारी होगी.
आरआरबी आरपीएफ कॉन्स्टेबल चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन CBT टेस्ट, फिजिकल इफिशियंसी टेस्ट (PET) / फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो उम्मीदवार इसकी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) परीक्षा को पास कर लेंगे उन्हें आगे चरणों के लिए चयनित किया जाएगा.
परीक्षा पैटर्न
इस भर्ती के अंतर्गत होने वाली सीबीटी परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, और ये पेपर 90 मिनट का होगा. प्रत्येक उत्तर सही होने पर एक अंक मिलेगा, वहीं गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती भी की जाएगी मतलब इसमें निगेटिव मार्किंग होगी.
मॉक टेस्ट का लाभ ऐसे उठाएं
- सबसे पहले आरआरबी की क्षेत्रीय ऑफिसियल वेबसाइट https://rrbbhopal.gov.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर “RPF 02/2024-Constable Mock Test For CBT” के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहाँ पर अपनी डिटेल्स भरें और लॉगिन करें.
- अब आपके स्क्रीन पर दिशा-निर्देशों की एक लिस्ट ओपन हो जाएगी उसका पालन करें और मॉक टेस्ट शुरू करें.