आज के इस आर्टिकल में हम आपको “BSc के बाद क्या करे: एक विद्यार्थी के पास बीएससी करने के बाद क्या-क्या करियर के विकल्प हो सकते है?” के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इसीलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
Bsc क्या होता है?
Bsc अंडर ग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है जो मुख्य रूप से साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए होता है यह 4 साल का कोर्स होता है और इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलोजी, मैथेमैटिक्स जैसे विषय शामिल होते हैं यह कोर्स उन लोगों के लिए पर्फेक्ट है जो साइंस में इंट्रेस्ट रखते हैं और रिसर्च एजुकेशन तथा टेक्नोलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं.
Bsc के बाद करियर ऑप्शन कौन- कौन से है?
Bsc के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते है-
मास्टर ऑफ साइंस (Msc)
Msc 2 साल का मास्टर्स डिग्री कोर्स होता है अगर आप साइंस के फील्ड में एक्स्पर्ट बनना चाहते हैं तो Msc करना आपके लिए बेस्ट है आप बीएससी में चुने गए विषय जैसे- फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलोजी या मैथमैटिक्स में मास्टर्स कर सकते हैं Msc के बाद आप रिसर्च और टीचिंग में कैरिअर बना सकते हैं Msc के बाद आप पीएचडी कर सकते हैं.
गवर्नमेंट जॉब्स
बीएससी के बाद सरकारी नौकरियों के कई ऑप्शन्स उपलब्ध है आप यूपीएससी, आईबीपीएस, पीओ SBI पीओ जैसे कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी कर सकते हैं.
इसके अलावा बीएससी ग्रैजुएट्स के लिए इंडियन रेलवे, इसरो, डीआरडीओ, और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में भी शानदार कैरिअर विकल्प है अगर आपने बायोलोजी पढ़ा है तो आप फूड इन्स्पेक्टर, लैब टेक्नीशियन या ऐग्रिकल्चर ऑफिसर बन सकते हैं.
रिसर्चर और साइंटिस्ट
अगर आपका सपना रिसर्चर और साइंटिस्ट बनने का है तो आप Bsc के बाद Msc करें और फिर पीएचडी के लिए जा सकते हैं इसके बाद आप इसरो, डीआरडीओ, बार्क और सीएसआइआर जैसी संस्थाओं में साइंटिस्ट बन सकते हैं.
टीचिंग क्षेत्र
अगर आपको पढ़ाने में इंटरेस्ट है तो Bsc के बाद आप BEd करके स्कूल में पढ़ा सकते हैं अगर आप कॉलेज, यूनिवर्सिटी में पढ़ाना चाहते हैं तो Msc और नेट जेआरएफ क्वालीफाई करना होगा एक लेक्चरर या प्रोफेसर के रूप में करियर बनाना भी शानदार विकल्प हो सकता है.
आईटी और सॉफ्टवेयर फील्ड
अगर आपका इन्ट्रेस्ट कंप्यूटर साइंस में हैं तो Bsc के बाद आप आईटी और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में जा सकते हैं आप वेब डेवलपमेंट, ऐप डेवलपमेंट, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी और आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स जैसे कोर्स कर सकते हैं इसके लिए आपको पाइथन, जावा जैसी लैंग्वेज सीखनी होगी आईटी सेक्टर में जॉब की डिमांड बहुत अधिक है और सैलरी पैकेज में काफी ज्यादा होते हैं.
MBA (मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन)
अगर आप मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते हैं तो Bsc के बाद MBA करना एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है आप मार्केटिंग, फाइनैंस, ऑपरेशन्स या ह्यूमन रिसोर्सेज में MBA कर सकते हैं MBA के बाद आप बैंकिंग कॉर्पोरेट सेक्टर और स्टार्टअप में मैनेजमेंट पदों पर काम कर सकते हैं.
मेडिकल और हेल्थ सेक्टर
अगर आपने Bsc बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी में किया है तो आप मेडिकल और हेल्थ सेक्टर में जा सकते हैं आप लैब टेक्निशन, क्लिनिकल रिसर्चर, फार्मासिस्ट और मेडिकल रिप्रजेंटेटिव बन सकते हैं इसके अलावा बायोटेक्नोलॉजी और बायो इन्फॉर्मैटिक्स में मास्टर्स करके रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी जा सकते हैं.
डेटा साइंस और एनालिटिक्स
आज के समय में डेटा साइंस सबसे तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है Bsc के बाद आप डेटा साइंस, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स में कोर्स करके डेटा ऐनालिस्ट बन सकते हैं इस क्षेत्र में सैलरी और कैरिअर ग्रोथ दोनों ही बहुत अच्छे हैं.
इन्वाइरन्मेन्टल साइंस और ऐग्रिकल्चर
अगर आपकी रूचि पर्यावरण और कृषि क्षेत्र में है तो आप इन्वाइरन्मेन्टल साइंस या ऐग्रिकल्चर साइंस में मास्टर्स कर सकते हैं आप ऐग्रिकल्चर ऑफिसर, इन्वाइरन्मेन्टल कंसल्टेंट या वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशनिस्ट बन सकते हैं.
Read also: 12th me Arts lene ke fayde kya hai:
Bsc के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
Bsc के बाद मिलने वाली सैलरी आपके चुने गए कैरिअर पर डिपेंड करती है टीचिंग में 30,000 से ₹50,000 प्रतिमहीना मिलता है आईटी सेक्टर में 30,000 से ₹1,00,000 प्रति महीना मिलता है वहीं गवर्नमेंट जॉब्स में 40,000 से ₹80,000 प्रति माह मिलता है रिसर्च और साइंटिस्ट की बात करें तो इसमें आपको 50,000 से ₹1,50,000 प्रति महीना मिलता है.
उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का आर्टिकल “BSc के बाद क्या करे: एक विद्यार्थी के पास बीएससी करने के बाद क्या-क्या करियर के विकल्प हो सकते है?” पसंद आया होगा यदि आपको ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.