आज के समय में सभी व्यक्ति अपना करियर एक अच्छे मुकाम पर बनाना चाहते हैं यदि आप एक विद्यार्थी हैं और अपना करियर औद्योगिक क्षेत्र में बनाना चाहते हैं और इससे संबंधित कोर्स करना चाहते हैं तो आप ITI कोर्स कर सकते हैं यह आपके लिए एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है आज के इस आर्टिकल में हम आपको सभी जानकारियां विस्तार से बताएंगे इसलिए आर्टिकल “आईटीआई कोर्स (ITI Course) क्या है?” को अंत तक जरूर पढ़ें.
ITI का फुल फॉर्म क्या है?
ITI का फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट होता है जिसे हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी कहते हैं.
ITI कोर्स की अवधि कितनी होती है?
यदि आप ITI से सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं तो इसकी अवधि 3 महीने से 6 महीने और 2 वर्ष तक हो सकती है यदि आप डिप्लोमा करना चाहते हैं तो 1-2 वर्ष का समय लगेगा यह आप के द्वारा चुने गए ट्रेड और शिक्षण संस्थान पर निर्भर करता है.
ITI कोर्स क्या है?
ITI का अर्थ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट होता है आईटीआई के अंतर्गत कोर्स की बजाए ट्रेड होते है आप अपनी रुचि के अनुसार ट्रेड का चुनाव करके पढा़ई कर सकते हैं ITI बिजनेस टेक्नोलॉजी कोर्स होता है, जिसे 10वीं और 12वीं के बाद किया जा सकता है यह कोर्स विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य के लिए नए आयाम स्थापित करता है.
इस कोर्स का उद्देश्य युवाओं में कौशल को बढ़ावा देना है आईटीआई कोर्स के तहत मैथ और फिजिक्स की भी स्टडी करनी होती है आप किसी प्राइवेट या फिर सरकारी आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेकर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं.
ITI में कौन-कौन सी ट्रेड हैं?
- इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक
- इलेक्ट्रिकल
- फिटर
- वेल्डर
- प्लम्बर
- इलेक्ट्रिशियन
- स्टेनोग्राफी
- कंप्यूटर ऑपरेटिंग एंड प्रोग्राममिंग असिस्टेंट
- मैकेनिक मोटर व्हीकल (MMV)
- बेसिक कॉस्मेटोलॉजी
- ह्यूमन रिसोर्स एक्सक्यूटिव
- लेदर गुड्स मेकर
- हेल्थ सैनिटरी इंस्पेक्टर
- हार्टिकल्चर
- हॉस्पिटल हाउस कीपिंग
- मार्केटिंग एक्सक्यूटिव
- मल्टीमीडिया एनीमेशन एंड स्पेशल इफेक्ट्स
ITI में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स कौन से है?
- पहचान प्रमाण पत्र
- आय प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- चिकित्सा प्रमाण पत्र
- दसवीं कक्षा का प्रमाणपत्र
- बारहवीं कक्षा का प्रमाणपत्र
- कैरेक्टर सर्टिफिकेट
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट
- शुल्क रसीद
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि
ITI में एडमिशन लेने की प्रक्रिया क्या है?
- यदि आप ITI में एडमिशन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ट्रेड सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद किसी साइबर कैफे जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
- इसके बाद आपको ITI में जाकर फॉर्म सबमिट करना होगा और डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करवाने होंगे.
- इसके बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा.
- इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसमें यदि आपका नाम होगा तो आपको एडमिशन दिया जाएगा.
- बढ़िया से बढ़िया कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा नंबर लाने होंगे.
- यदि आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो कहीं कहीं पर बारहवीं के अंकों के आधार पर ही आपको एडमिशन दे दिया जाता है किंतु ज्यादातर शिक्षण संस्थानों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है.
ITI के लिए योग्यता क्या है?
आईटीआई के कोर्सेज अलग-अलग होते हैं ITI में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज की योग्यता निम्नलिखित हैं-
- आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना चाहिए.
- कुछ कोर्सेज के लिए 12वीं कंप्लीट होना चाहिए.
- कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है.
- सरकारी कॉलेजों के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ता है.
- ITI में एडमिशन के लिए स्टूडेंट भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए.
ITI में 1 साल की फीस कितनी होती है?
ITI में फीस आपके द्वारा चुने गए शिक्षण संस्थान पर निर्भर करती है यदि आप प्रवेश परीक्षा पास करके किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करते हैं तो आपको ₹2000 से लेकर ₹9000 प्रतिवर्ष फीस का भुगतान करना पड़ता है
किंतु वहीं यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपको ₹20,000 से लेकर ₹40,000 प्रतिवर्ष तक फीस का भुगतान करना पड़ सकता है क्योंकि प्राइवेट कॉलेजों में सरकारी कॉलेजों की अपेक्षा फीस ज्यादा पड़ती है यह एक अनुमानित आंकड़ा है फीस से संबंधित जानकारी आपको कॉलेज कैम्पस से पता करनी होगी.
टॉप आईटीआई कॉलेज कौन से हैं?
- सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उलून्दुरपेट
- सालबोनी सरकारी आईटीआई
- सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, त्रिची
- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, साढौरा
- सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मदुरै
- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मांडवी, सूरत
- सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पुरुलिया
- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रायबरेली उत्तर प्रदेश
- सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तिरुचेंदूर
ITI के बाद जॉब प्रोफाइल
- स्टोरकीपर टेक्निकल
- सोल्जर टेक्निकल
- सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट
- सोल्जर क्लर्क
- फील्ड हेल्पर इन ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
- रेलवे ट्रैक मेंटेनर
- सिग्नल मेंटेनर
- खाद्य प्रसंस्करण
- फैशन डिज़ाइनिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
- इलेक्ट्रॉनिक टेक्नीशियन आदि
ITI के बाद जॉब क्षेत्र
- आर्मी
- ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
- इंडियन रेलवे
- स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड
- ऑर्डिनेंस फैक्टरी टेलीकम्यूनिकेशन
- पैरामिलिट्री फोर्स आदि
Read also: Navy kaise join kare:
ITI कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
किसी भी कोर्स को करके जॉब करने से पहले व्यक्ति के मन में उससे मिलने वाले वेतन के बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है तो हम आपको बता दें कि यदि आप आईटीआई से किसी भी ट्रेड में पढ़ाई कर चूके हैं तो आपको आपके कार्यक्षेत्र, कार्य के प्रकार, अनुभव और कौशल के आधार पर सैलरी प्रदान की जाएगी ITI कोर्स करने के बाद आपको लगभग ₹16,000 से लेकर ₹65,000 प्रतिमाह तक की जॉब मिल सकती है अनुभव बढ़ने के बाद आप इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं.
आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का आर्टिकल “आईटीआई कोर्स (ITI Course) क्या है?” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.