यदि आप अपना करियर ट्रैफिक पुलिस के तौर पर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है जिसमें हम आपको ट्रैफिक पुलिस बनने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल “Traffic Police kaise bane: ट्रैफिक पुलिस कैसे बनें?” को अंत तक जरूर पढ़ें.
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) क्या है?
ट्रैफिक पुलिस का पद बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है जिन्हें सड़क और चौराहों पर ट्रैफिक को नियंत्रित करना होता है यह ध्यान रखना होता है कि दुर्घटनाएं न हो, लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटना और कार्रवाई करना एक ट्रैफिक पुलिस का ही कार्य होता है जिससे दुर्घटना और ट्रैफिक जाम की समस्या से बचा जा सकता है ट्रैफिक पुलिस के तौर पर आप सेवा करने के साथ ही वेतन भी प्राप्त कर सकते हैं.
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के कार्य क्या होते हैं?
ट्रैफिक पुलिस बनना बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम होता है ट्रैफिक पुलिस के पद पर नियुक्ति के बाद आपको सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करवाना, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई करना, ट्रैफिक को नियंत्रित करना, सड़क दुर्घटनाओं की जांच करना, सड़क दुर्घटना होने पर तुरंत मदद बुलाना, सड़क पर यातायात को नियंत्रित करना आदि कार्य करने होते हैं सभी कार्य बहुत ही सावधानी के साथ करने होते है.
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) कैसे बने?
यदि आप ट्रैफिक पुलिस बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको बारहवीं की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करनी होगी यदि उच्च पद पर जाना चाहते हैं तो आपको स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी इसके बाद जब ट्रैफिक पुलिस के लिए वैकेंसी निकले तो आपको आवेदन करना होगा आवेदन के पश्चात परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी जिनमें भाग लेना होगा.
परीक्षाएं कई चरणों में आयोजित की जाएंगी लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट होगा उसके बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा इन सब टेस्ट में पास होने के बाद आपको ट्रैफिक पुलिस के तौर पर नियुक्त कर दिया जाएगा और ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा ट्रेनिंग खत्म होने के पश्चात आप ट्रैफिक पुलिस के तौर पर कार्य कर सकते हैं.
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) बनने के लिए योग्यता क्या होती है?
ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए जिनके अभाव में ट्रैफिक पुलिस बनना संभव नहीं है जोकि इस प्रकार है-
शैक्षणिक योग्यता
ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले बारहवीं उत्तीर्ण करनी होगी उच्च पद पर जाने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी और साथ ही कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए.
उम्र–सीमा
ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है जिसमें ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष की छूट और एससी/एसटी वर्ग के लिए पांच वर्ष की छूट का प्रावधान है.
शारीरिक योग्यता
ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाइट 165 सेंमी से अधिक होनी चाहिए और सीना 81-85 सेंमी होना चाहिए और महिला उम्मीदवार की हाइट 150 सेंमी से ज्यादा होनी चाहिए कैंडिडेट पूर्णतः स्वस्थ होना चाहिए.
अन्य योग्यताएं
ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए कैंडिडेट भारत का निवासी होना चाहिए और यदि कैंडिडेट विवाहित हैं तो उसके दो से अधिक अच्छे नहीं होने चाहिए.
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) बनने की प्रक्रिया क्या होती है?
ट्रैफिक पुलिस बनने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं-
परीक्षा के लिए आवेदन
सरकार द्वारा जब ट्रैफिक पुलिस के लिए वैकेंसी निकाली जाती है तो नोटिफिकेशन जारी की जाती है तब आपको परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा और समय समय पर परीक्षा की तिथि के बारे में पता करते रहना होगा जब परीक्षाएं आयोजित की जाए तो परीक्षाओं में भाग लेना होगा.
लिखित परीक्षा
परीक्षा के लिए आवेदन करने के पश्चात् लिखित परीक्षा मैं बैठना होगा और परीक्षा को पास करना होगा जिसके पश्चात आपको अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा.
फिजिकल टेस्ट
लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है जिसमे दिए गए टास्क को निर्धारित समय में पूरा करना होता है फिजिकल टेस्ट में 4.5 किलोमीटर की दौड़ 27 मिनट में पूरी करनी होगी.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
फिजिकल टेस्ट में पास होने के बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जिसमें सभी प्रकार के दस्तावेजों की जांच की जाती है कि कहीं वे जाली तो नहीं है.
मेडिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल टेस्ट देना होता है जिसमें कैंडिडेट के आंख, कान, नाक, आवाज़ जैसे सभी महत्वपूर्ण अंगों की जांच की जाती है.
ट्रेनिंग
उपर्युक्त सभी टेस्ट को पास करने के बाद मेरिट के आधार पर आपको ट्रैफिक पुलिस के तौर पर नियुक्त कर दिया जाता है जिसके बाद ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है ट्रेनिंग खत्म होने के पश्चात आप ट्रैफिक पुलिस के तौर पर कार्य कर सकते हैं.
Read also : Scientist kaise bane:
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की सैलरी कितनी होती है?
किसी भी जॉब को करने से पहले उम्मीदवार के मन में उससे मिलने वाले वेतन को जानने की जिज्ञासा जरूर उत्पन्न होती है तो हम आपको बता दें कि ट्रैफिक पुलिस बनने के बाद शुरुआत में आपकी सैलरी लगभग 19,500 रुपए प्रतिमाह हो सकती है.
सैलरी के साथ कई प्रकार के भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं और साथ ही सरकारी सेवाएं भी प्रदान की जाती है पदोन्न्ति के बाद पद के हिसाब से सैलरी प्रदान की जाती है जिसमे ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को लगभग ₹34,000 प्रतिमाह सैलरी प्रदान की जाती है.
उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का यह आर्टिकल “Traffic Police kaise bane: ट्रैफिक पुलिस कैसे बनें?” पसंद आया होगा यदि आपको ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.