MPESB Middle School, Primary School Teacher Recruitment 2025: मध्यप्रदेश एम्प्लॉय सेलेक्शन बोर्ड यानी एमपीईएसबी द्वारा मिडिल स्कूल टीचर और प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसमें टोटल 10,758 पदों पर भर्तियां जारी की गई है जिसमें से प्राइमरी स्कूल टीचर के लिये 2099 पद और मिडिल स्कूल टीचर के लिए 8659 पद रिक्त है जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं वे एमपीईएसबी की अधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एमपीईएसबी मिडिल स्कूल, प्राइमरी स्कूल टीचर भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 11 फरवरी 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे, इसकी परीक्षा 20 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी, जो उम्मीदवार इस भर्ती में अपना आवेदन करना चाहते हैं वे इसके अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़कर अधिक जानकारी ले सकते हैं.
पद का नाम
मिडिल स्कूल टीचर और प्राइमरी स्कूल टीचर
कुल पद
टोटल पदों की संख्या 10,758
जिसमें से मिडिल स्कूल टीचर के लिए 8659 पद और प्राइमरी स्कूल टीचर के लिए 2099 पद रिक्त हैं.
आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट भी मिलेंगी.
योग्यता
उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में डिग्री / डिप्लोमा होना अनिवार्य है, इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल और अदर स्टेट के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹560 का भुगतान करना होगा, इसके अलावा एससी / एसटी / ओबीसी उम्मीदवारों को ₹310 का भुगतान करना होगा.
MPESB Teacher Bharti 2025 की परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?
एमपीईएसबी टीचर भर्ती 2025 की परीक्षा 20 मार्च 2025 से शुरू होगी और इस परीक्षा को राज्य के 13 शहरों में करवाया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी, पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
एमपीईएसबी मिडिल स्कूल, प्राइमरी स्कूल टीचर भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी. लिखित परीक्षा के बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार होगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों को पद के लिए नियुक्त किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले मध्यप्रदेश एम्प्लॉय सेलेक्शन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
- ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और पुनः वेबसाइट पर लॉगिन करें.
- आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- अब फीस जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- फॉर्म जमा करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.
वेतन
एमपीईएसबी मिडिल स्कूल, प्राइमरी स्कूल टीचर भर्ती 2025 के अंतर्गत नियुक्ति किए जाने वाले टीचर्स को अच्छी सैलरी मिलेगी. मिडिल स्कूल टीचर पदों पर नियुक्त किए जाने वाले उम्मीदवारों को 32,800 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेंगी वहीं प्राइमरी टीचर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,300 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.