UPSC CSE Exam 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब इसकी आवेदन प्रक्रिया से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है जो उम्मीदवार इसमें अपना आवेदन करेंगे उन्हें आवेदन करने के दौरान कुछ जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.
इन दस्तावेजों को लेकर यूपीएससी द्वारा एक अहम नोटिस भी जारी कर दिया गया है जो उम्मीदवार इसमें रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं उनमें से आईएफएस और सीएसई उम्मीदवारों को 11 फरवरी तक जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करने का निर्देश भी संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा दे दिया गया है.
जारी किए गए नोटिस में आयोग ने कहा है कि “अंतिम समय की भीड़ और जटिलताओं से बचने के लिए उम्मीदवारों को अपने जरूरी प्रमाण पत्र तैयार रखने और आवेदन जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है”.
यूपीएससी परीक्षा 2025 के अंतर्गत 250 से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म में त्रुटि हो जाने पर 12 फरवरी से 18 फरवरी 2025 तक करेक्शन पोर्टल भी ओपन होगा. UPSC CSE Exam 2025 के अंतर्गत टोटल 979 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया से जुड़े नियम में बदलाव
यूपीएससी एग्जाम 2025 के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करते समय शैक्षिक प्रमाण पत्र, शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अन्य प्रसांगिक दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्य परीक्षा के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ही इन दस्तावेजों को जमा करना होगा अगर उम्मीदवार ऐसा नहीं करते हैं तो उनका नाम रद्द कर दिया जाएगा.
UPSC CSE Exam 2025 में ये बड़ा बदलाव परीक्षा में पारदर्शिता बढ़ाने और फर्जीवाड़े को कम करने के लिए किए गए हैं और उम्मीदवारों के इसके बारे में जानकारी होना भी आवश्यक है.