यदि आप बी कॉम के छात्र हैं और आपने स्नातक कंप्लीट कर लिया है तो आपके मन में अब यह प्रश्न उठ रहा होगा की इसके बाद क्या करे क्योकि पढाई को लेकर विद्यार्थियों को बहुत सजग रहना पड़ता है जिसके परिणाम स्वरुप विद्यार्थी भविष्य में अपना अच्छा करियर बना सकते है और धनार्जित कर सकते है बी कॉम के बाद स्टूडेंट ऐसे बहुत से कोर्स है जिन्हें कर सकते है और अपना करियर बना सकते है इसके अलावा विद्याथी बी कॉम के बाद जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते है आज के इस आर्टिकल में हम आपको B.Com के बाद क्या करें, कौन कौन सी जॉब अपॉर्चुनिटी उपलब्ध हैं, इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.
बी कॉम के बाद क्या करें
B.Com का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कॉमर्स होता है जोकि 3 वर्ष का ग्रैजुएशन कोर्स होता है यह एक प्रकार की डिग्री होती है जिसे 12वी के बाद किया जाता है B.Com करके आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी की तैयारी कर सकते हैं आप किसी भी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं B.Com करने के बाद आपके सामने रोजगार के कई अवसर खुल जाते हैं आप टीचर, कलेक्टर, पुलिस, बैंकिंग सेक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता आदि बन सकते है इसके अलावा आप सिविल सेवा जैसे- IPS, IAS, कलेक्टर आदि के लिए भी अप्लाई कर सकते है.
CA (chartered Accountant)
बी कॉम के बाद आप CA के लिए अप्लाई कर सकते है CA का फुल फॉर्म chartered Accountant होता है| CA बनना आज के युवाओ की ड्रीम जॉब है बड़ी संख्या में लोग इसके लिए एग्जाम में बैठते है| CA का काम वित्तीय लेखे जोखे को समझकर उसका प्रबंधन करना होता है और एक CA लोगो को व्पापार खाते, कर, और फाइनेंस से जुडी सलाह देता है| CA बनकर आप किसी भी कंपनी में काम करके अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते है क्योकि हर कंपनी को CA की जरुरत होती है जो उस कंपनी का लेखा जोखा व्यवस्थित ढंग से कर सके| भारत में CA की सैलरी 8 से 9 लाख रुपये सालाना है धीरे- धीरे सैलरी बढती है इस हिसाब से CA की मासिक आय लगभग 67000 रुपये होती है| आपके लिए यह बेहतर करियर आप्शन हो सकता है.
MBA (Master of Business Administration)
बी कॉम के बाद आप एमबीए कर सकते है MBA का फुल फॉर्म – मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of Business Administration) होता है इसे हिंदी में “ व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर” कहते है इसके नाम से ही पता चलता है की इस कोर्स में आपको बिजनेस स्किल्स, बिजनेस मनेजमेंट, मार्केटिंग आदि के बारे में पढाया जाता है| MBA बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री होती है जो बैचलर डिग्री के बाद की जाती है| यह डिग्री दो साल की होती है जिसमे 6, 6 महीने के 4 चार सेमेस्टर होते है| एमबीए की डिग्री पूरी कर लेने के बाद, आपको किसी भी कंपनी के प्रबंधक के रूप में कार्य करना होता है| MBA की डिग्री से आप किसी भी बड़ी कंपनी में प्रबंधक के रूप में काम कर सकते है| इसके लिए कंपनिया आपको अच्छी सैलरी देती है| यह कोर्स करके आप एक प्रतिष्ठित जॉब प्राप्त कर सकते है.
बीएड (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन)
यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो बी कॉम करने के बाद आप बीएड कोर्स कर सकते है B.ed का फुल फॉर्म (Bachelor of Education (बैचलर ऑफ एजुकेशन) होता है यह एक प्रकार की डिग्री होती है बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद B.Ed कोर्स करने में 2 साल का समय लगेगा B.Ed यानी बैचलर ऑफ एजुकेशन कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए होता है जो टीचिंग लाइन में अपना करियर बनाना चाहते हैं इस कोर्स में टीचर बनने के लिए आवश्यक स्किल डेवलप की जाती है, व्यावहारिक और सिद्धांतिक ज्ञान प्रदान किया जाता है तथा बच्चों का शैक्षिक आध्यात्मिक और मानसिक विकास करने से संबंधित ज्ञान प्रदान किया जाता है B.Ed एक प्रकार से टीचर ट्रेनिंग कोर्स होता है इस कोर्स को करके आप उच्च कोटि के शिक्षक बन सकते हैं जिसके बाद आप प्राइवेट और सरकारी दोनों सेक्टर में काम कर सकते हैं यह आपके लिए एक बेहतर करियर आप्शन हो सकता है.
डिजिटल मार्केटिंग
बी कॉम करने के बाद आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते है इसमे आपको अपने बिज़नेस और प्रॉडक्ट का प्रचार-प्रसार तथा उसकी सेल्स बढ़ाने के लिए इंटरनेट और डिजिटल माध्यमों जैसे- वेबसाइट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, वीडियो मार्केटिंग आदि का उपयोग करने की तकनीक सिखाई जाती है जिससे आप किसी उत्पाद या कंपनी की डाउन पड़ी हुई सेल्स को बढ़ा सकें ये कार्य आप अपने घर पर बैठकर भी इंटरनेट के माध्यम से कर सकते हैं जिसके लिए आपको मोबाइल या कंप्यूटर की आवश्यकता होगी और उत्पादों और सेवाओं को विश्व स्तर पर प्रोमोट करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यह आपके लिए एक बेहतर करियर आप्शन हो सकता है.
बैंकर
बी कॉम करने के बाद आप किसी भी कंपनी में बैंकर के पोस्ट पर कार्य करके पैसे कमा सकते है जहाँ आपको व्यवसाय के वित्त, लेखा या प्रबंधन से सम्बंधित कर करना होगा बी कॉम करने के बाद यह आपके लिए एक बेहतर करियर आप्शन हो सकता है.
बैंक पीओ
यदि आप B.Com कर चुकें हैं तो आप बैंक पीओ के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं जोकि प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रों में होता है बैंक पीओ को अच्छी खासी सैलरी प्रदान की जाती है बैंक पीओ का एग्जाम क्लियर करके आप प्रबंधक या सहायक प्रबंधक या फिर कार्यालय कर्मचारी के पद पर नियुक्त हो सकते हैं बी कॉम करने के बाद यह आपके लिए एक बेहतर करियर आप्शन हो सकता है.
बी कॉम के बाद जॉब विकल्प
- सेल्स एनालिस्ट
- ऑडिटर
- सलाहकार
- मार्केट रिसर्चर
- कंपनी सेक्रेटरी
- बैंकर
- एकाउंटेंट
- वित्त अधिकारी
- टैक्स सलाहकार
B.Com के बाद गवर्नमेंट जॉब
यदि आप B.Com करने के बाद गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं तो आपको कॉम्पटीशन लेवल की परीक्षाएं पास करनी होंगी जिसके बाद आपको नौकरी मिल जाएगी.
- यूपीएससी
- बैंक पीओ
- बीपीएससी
- एसएससी
- आरआरबी
- एनडीए
- आईबीपीएस
- आयकर विभाग
आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का लेख “B.Com के बाद क्या करें” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.