SBI Clerk 2025 Mains Exam: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निकाली गई क्लर्क भर्ती की मुख्य परीक्षा, 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी. इसमें लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे और अब उम्मीदवार इसके रिज़ल्ट का इंतजार कर रहे हैं. मार्च के आखिरी हफ्ते में एसबीआई प्रारंभिक परीक्षा का रिज़ल्ट जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
अब इसी बीच मुख्य परीक्षा को लेकर एक नोटिफिकेशन (SBI Clerk 2025 Mains Exam) जारी किया गया है, जिसमें मुख्य परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है. ये परीक्षा 10 अप्रैल 2025 को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवार इसमें शामिल होंगे.
14,191 पदों पर होंगी भर्तियां
एसबीआई क्लर्क यानी की जूनियर एसोसिएट के पदों पर टोटल 14,191 पदों पर भर्तियां की जाएंगी जिसमे 456 बैकलॉग वैकेंसी भी है.
एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा (SBI Clerk 2025 Mains Exam) के आधार पर किया जाएगा. इसका नोटिफिकेशन 16 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया था और 17 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक आवेदन प्रक्रिया (SBI Clerk 2025 Mains Exam) चली थी. प्रारंभिक परीक्षा का ऐडमिट कार्ड 24 जनवरी 2025 को जारी किया गया था और ये परीक्षा 10 फरवरी 2025 को आयोजित की गई थी.
SBI Clerk Mains Exam: एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा पैटर्न
एसबीआई क्लर्क की मुख्य परीक्षा में 200 नंबर के 190 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र 4 सेक्शन में होगा. जनरल इंग्लिश के 40 प्रश्न या फाइनेंशियल अवेयरनेस के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. दोनों ही सेशन के लिए 35-35 मिनट का समय दिया जाएगा. इसके अलावा रिजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर ऐप्टिट्यूड के 50 प्रश्न और क्वांटिटी एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. क्वांटिटी ऐप्टिट्यूड 50 नंबर का होगा और रिजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर ऐप्टिट्यूड सेक्शन 60 नंबर का होगा. दोनों सेक्शन के लिए 45-45 मिनट का समय मिलेगा. मुख्य परीक्षा में टोटल 2 घंटे 40 मिनट का समय मिलेगा गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: CSIR CRRI Recruitment 2025: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, 21 अप्रैल तक करें आवेदन
SBI Clerk 2025 Mains Exam: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘करियर सेक्शन’ के अंतर्गत ‘करंट ओपनिंग’ में जाए.
- “एसबीआई क्लर्क मेंस 2025 ऐडमिट कार्ड” के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर ऐडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
- आप इसे चेक करके डाउनलोड (SBI Clerk 2025 Mains Exam) कर सकते हैं.