DU में एडमिशन लेने के लिये फॉलो करेंगे नए नियम: कई विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करनी होती है क्योंकि इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर ही कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है. इसमें यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली भी शामिल है, जिसमें आवेदन प्रक्रिया इस समय चल रही है और कई छात्र डीयू कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं. अगर आप इनमें से एक है तो इन जरूरी बातों का ध्यान रखें.
इस साल डीयू द्वारा बीए और बीकॉम कोर्स के लिए कुछ मानदंडो में बदलाव किया है और इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया गया था. जिसके अनुसार उम्मीदवारों को बीए के लिए दो डोमेन और दो भाषाओं से चुनना होगा, एक भाषा और तीन डोमेन के संयोजन को भी छात्र चुन सकते हैं.
सीयूईटी के लिए ऐसे चुनें सब्जेक्ट
सीयूईटी के विषय बारहवीं के विषय के अनुसार होने चाहिए इसमें उम्मीदवारों को कम से कम एक लैंग्वेज का सेलेक्शन करना होता है. गलत सब्जेक्ट सेलेक्ट होने पर सीएसएएस डीयू 2025 के लिए एप्लीकेशन को अमान्य किया जा सकता है. उम्मीदवार का फाइनल सेलेक्शन सीयूईटी यूजी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएंगे.
डीयू में एडमिशन कैसे होगा?
सीएसएएस यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया सीयूईटी यूजी का रिज़ल्ट आने के बाद शुरू कर दी जाएगी और इसमें आवेदन करना जरूरी होगा. आवेदन करने के लिए पात्रता का ध्यान रखें. GAP साल के छात्र भी इसमें आवेदन करने के लिए योग्य होंगे. स्ट्रीम में बदलाव की अनुमति बोर्ड द्वारा दी जाएगी और बस 12वीं से संबंधित विषयों को पढ़ने की अनुमति मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: CUET UG परीक्षा पर बड़ी अपडेट, परीक्षा पैटर्न में हो सकता है बदलाव, जानें सभी डिटेल्स
एडमिशन के लिए क्या हैं नियम?
- इंग्लिश सब्जेक्ट के लिए दो कॉम्बिनेशन की अनुमति दी जाएगी जिसमें अंग्रेजी (सूची ए) + सूची बी से कोई भी E विषय और सूची ए से अंग्रेजी और एक अतिरिक्त भाषा + सूची बी से कोई भी भाषा चुनना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूची ए में 14 भाषा विषय और सूची बी में 22 डोमेन विशिष्ट विषय होते हैं.
- यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली द्वारा विधि अध्ययन इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, शिक्षण प्रशिक्षण, भारत की ज्ञान परंपरा एवं प्रथा ए और उद्यमिता की सूची बी से हटा दिया गया है
- नियमों के अंतर्गत बीकॉम (ऑनर्स) के लिए गणित की अकाउंटेंसी और अन्य चयनित सीयूईटी विषयों को पढ़ना होगा. मैथ्स कंप्यूटर साइंस या सांख्यिकी में बीएससी (ऑनर्स) के लिए गणित विषय जरूरी होगी.
- वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, जैविक विज्ञान के बीएससी (ऑनर्स) के भाषा के पेपर होने अनिवार्य हैं. हालांकि मेरिट की गणना फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलोजी के अंकों के आधार पर की जाएगी.