ESIC Bharti 2025: कर्मचारी चयन बीमा निगम में इस विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 113 पद है. जो उम्मीदवार भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे ईएसआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं और ऑफलाइन माध्यम से अपना आवेदन (ESIC Bharti 2025) कर सकते हैं.
ईएसआईसी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और इसमें 20 मार्च 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू बेसिस पर किया जाएगा. तो चलिए इस भर्ती (ESIC Bharti 2025) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जान लेते हैं.
पद का नाम
प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंस
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 113
आयुसीमा
प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आवेदन (ESIC Bharti 2025) करने के लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 69 वर्ष होनी चाहिए. जबकि, सीनियर रेजिडेंट पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
पद के अनुसार अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है. उम्मीदवार के पास किसी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस, एमडी, या एमएस की डिग्री होनी जरूरी है.
आवेदन शुल्क
जनरल उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा, बाकी अन्य सभी उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता और इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों (ESIC Bharti 2025) की शैक्षिक योग्यता, मेडिकल क्षेत्र में एक्सपीरियंस और विशेषज्ञता पर भी ध्यान दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: RRB APL Stage-2 Exam 2025: 19 मार्च से शुरू होगी परीक्षा, जानिए महत्वपूर्ण गाइडलाइंस, रखें इन बातों का ध्यान
ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
- सबसे पहले ईएसआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट gov.in पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें.
- उम्मीदवारों को भरे हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म की स्कैन कॉपी जरूरी दस्तावेजों के साथ dean-indore.mp@esic.gov.in पर मेल करना है.
- और इंटरव्यू फीस को डिमांड ड्राफ्ट के साथ 26 मार्च को दिए गए पते पर जमा करना है
- डीन, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, 6वीं मंजिल, नंदा नगर, इंदौर (मध्यप्रदेश)- 452011.
सैलरी
उम्मीदवारों के पद के हिसाब से अलग अलग सैलरी (ESIC Bharti 2025) दी जाएगी, साथ ही साथ अलाउंसेस भी मिलेंगे.
प्रोफेसर- 1,23,100 रुपये प्रतिमाह
एसोसिएट प्रोफेसर- 78,800 रुपये प्रतिमाह
असिस्टेंट प्रोफेसर- 67,700 रुपये प्रतिमाह
सीनियर रेजीडेंट्स- 67,700 रुपये प्रतिमाह.