CUET PG 2025 Exam: सीयूईटी पीजी परीक्षा 13 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी और अब इसके लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. एनटीए द्वारा 21 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित होने वाली परीक्षा के ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे नियमित तौर पर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
परीक्षा हॉल में एंट्री के लिए उम्मीदवार के पास ऐडमिट कार्ड होना बहुत जरूरी होता है, जिसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, एग्जाम डिटेल्स, समय और तिथि, परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देश जैसी सभी जानकारियां दी गई है.
रखें इन जरूरी बातों का ध्यान
- पात्रता शर्तों को पूरा करने के लिए इंटीरियर द्वारा ऐडमिट कार्ड पर प्रोविजनल तौर पर जारी किया गया है.
- उम्मीदवार को अपने एडमिटकार्ड की हार्ड कॉपी परीक्षा हॉल में लेकर जानी है.
- ऐडमिट कार्ड में कोई भी बदलाव ना करे और ना ही कोई अतिरिक्त जानकारी भरें.
- फोटो कॉपी अपने पास अवश्य रखें.
- प्रवेशपत्र डाउनलोड करते समय अपने सिग्नेचर, अपना फोटो और बार कोड को अवश्य जांच लें.
इसे भी पढ़ें: RPSC EO RO Admit Card 2022: इस दिन जारी होगा आरपीएससी ईओ-आरओ परीक्षा का ऐडमिट कार्ड, सिटी स्लिप जारी
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेशपत्र
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://exams.ntaonline.in/CUET-PG/ पर जाएं.
- होम पेज पर “CUET PG Admit Card” के लिंक पर क्लिक करें.
- एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन डालें और सबमिट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर आपका ऐडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा.
- आप इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.