CBSE Board Exam 2026: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 2024 25 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बदलाव किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा हो रही है. इसके साथ ही प्रश्नपत्र पैटर्न में भी बदलाव किया गया है, लेकिन अब साल 2026 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे और और इस का संभावित शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
साल 2026 से सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले दसवीं की परीक्षा साल में दो बार करवाई जाएगी, जिससे एजुकेशन सेक्टर में बड़ा बदलाव होगा. बोर्ड द्वारा गणित के दो विषयों को दो स्तर में पढ़ाया जाएगा. जिससे विदेशी स्कूलों के लिए सीबीएसई ग्लोबल पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है.
प्रश्नपत्र पैटर्न में होगा बदलाव
बोर्ड परीक्षा में सीबीएससी द्वारा दो खंड शामिल किए जा सकते हैं. जिसमें विकल्प और वर्णात्मक प्रश्न होंगे, बोर्ड द्वारा जिसका प्रस्ताव सामने रखा गया था और जल्द ही इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा भी की जा सकती है.
विज्ञान और सोशल साइंस के दो ऑप्शन्स होंगे
सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 9वीं और 10वीं में साइंस और सोशल साइंस सब्जेक्ट के लिए बेसिक और एडवांस का ऑप्शन होने वाला है. अपनी जरूरत के हिसाब से सब्जेक्ट का चयन कर सकते हैं. एडवांस लेवल में विषयों को गहराई से पढ़ाया जाएगा.
मॉड्यूल बोर्ड परीक्षा पर किया जा रहा विचार
सीबीएसई मॉड्युलर बोर्ड परीक्षा पर विचार किया जा रहा है, इसमें एक बार में कम विषय वस्तु का परीक्षण भी होगा. पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद ही परीक्षा आयोजित की जाए, इससे छात्रों पर प्रेशर कम हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें: AIIMS CRE Result 2025: एम्स सीआरई भर्ती परीक्षा रिज़ल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
1 साल में दो बार आयोजित होगी बोर्ड परीक्षा
बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा साल में दो बार करवाई जाएगी, पहली परीक्षा फरवरी में और दूसरी परीक्षा मई महीने में करवाई जाए मतलब की मुख्य यानी पहले चरण की परीक्षा सभी उम्मीदवार देंगे और दूसरी परीक्षा वैकल्पिक होंगे. यह इम्प्रूवमेंट परीक्षा की तरह कार्य करेगा और इससे बड़ा बदलाव होगा.
जानें नए नियम
- साल 2026 से नए नियमों के अंतर्गत क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं की परीक्षा एक ही दिन करवाई जाएगा
- मुख्य परीक्षा एक ही दिन आयोजित होगी बाकी विषयों की परीक्षा दो या तीन अलग अलग दिन पर आयोजित की जाएगी
- पहली बोर्ड परीक्षा का रिज़ल्ट जारी किया जाएगा, डिजीलॉकर पर रिज़ल्ट चेक कर सकेंगे और दूसरी परीक्षा के बाद सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.