India Post GDS Bharti 2025: भारतीय डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए किए गए आवेदन की स्थिति चेक करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है. इसमें टोटल 21,413 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 से 3 मार्च 2025 तक चली थी.
जो उम्मीदवार इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे उनके लिए बेहतर मौका है. जो उम्मीदवार इसमें दी गई सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हुए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन स्थिति को चेक कर सकते हैं, क्योंकि इसका लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है.
मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा सेलेक्शन
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई भी परीक्षा पास करने की आवश्यकता नहीं होगी, इसमें 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. अगर एक से ज्यादा उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं तो जन्मतिथि के आधार पर वरीष्ठ उम्मीदवार को प्राथमिकता मिलेगी़. अतिरिक्त योग्यता जैसे 12वीं पास या ग्रैजुएशन पास होने का इस भर्ती में कोई प्रभाव नहीं होगा.
ऐसे होगा चयन
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा, उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी होगा.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी दस्तावेज लेकर जाने होंगे. जैसे-
- दसवीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र (अगर लागू है तो)
- फोटो और सिग्नेचर
- जाति प्रमाण पत्र (एससी / एसटी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस) (अगर लागू है तो)
- निवास प्रमाण पत्र
मेडिकल टेस्ट
मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवार को सरकारी अस्पताल से मेडिकल टेस्ट करवाना होगा, जिसमें शारीरिक और मानसिक रूप से सवस्थ होने का परीक्षण होता है. अगर किसी उम्मीदवार को कोई बिमारी है या वह अयोग्य पाया जाता है तो उसे आगे फाइनल नियुक्ति नहीं दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: AIIMS CRE Result 2025: एम्स सीआरई भर्ती परीक्षा रिज़ल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
फाइनल अपॉइंटमेंट
ऊपर तीनों चरणों के पास करने के बाद फाइनल नियुक्ति पत्र मिलेगा. उम्मीदवार को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद डाक विभाग में ज्वाइनिंग मिलेगी.
ऐसे चेक करें आवेदन स्थिति
अगर आपने इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन किया है और अब आप इसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- सबसे पहले भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर “स्टेप- 2 अप्लाई ऑनलाइन” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखेंगे, यहाँ “आवेदन स्थिति” पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर भरें और सबमिट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन स्थिति ओपन हो जाएगी.